Jharkhand: रांची में मिले 2 नये कोरोना मरीज, जानें कौन सा जिला नया हॉटस्पॉट

झारखंड में शनिवार को दो और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 940 हो गयी है. राज्य में मिले दोनों कोरोना मरीज राजधानी रांची के निवासी हैं.

By SurajKumar Thakur | June 6, 2020 6:34 PM

Jharkhand: रांची में मिले 2 नये कोरोना मरीज, जानें कौन सा जिला नया हॉटस्पॉट II CoronaVirus

झारखंड में शनिवार को दो और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 940 हो गयी है. राज्य में मिले दोनों कोरोना मरीज राजधानी रांची के निवासी हैं. इनमें से एक कांडे रोड की रहने वाली 26 साल की युवती है. वहीं दूसरा मरीज धुर्वा इलाके का रहने वाला है.