Viral Video : जंगल में कार से उतरते ही बाघ का हमला! वीडियो असली या नकली जानें यहां
Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर यह समझना मुश्किल हो जाता है कि वे असली हैं या एआई जेनरेटेड. बाघ के हमले का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. पहली नजर में देखने पर इसे लोग असली मान ले रहे हैं. देखें वीडियो.
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बने वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसे देख लोग असली मान ले रहे हैं. कई बार तो ये इतने असली जैसे लगते हैं कि लोग उन्हें सच मान लेते हैं और वीडियो के नीचे तरह–तरह के कमेंट करने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि जंगल के बीच एक व्यक्ति अपनी कार रोककर नीचे उतरता है और तभी एक खूंखार बाघ उस पर हमला कर देता है. पहले ये वीडियो देखें.
ऐसी सुन सान इलाकों में सावधान रहना चाहिए। यह खतरनाक हो सकता है। जैसे इस भाई के साथ हुआ है।❤️❤️ pic.twitter.com/2FpSrOzFCV
— Syed Kamaal 072 (@kamaal81115) December 17, 2025
जंगल से दौड़ता हुआ आता है एक बाघ
यह वीडियो पूरी तरह एआई से बनाया गया है, लेकिन पहली बार देखने पर यह बिल्कुल असली लगता है, जिससे लोग आसानी से भ्रमित हो सकते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स कार से नीचे उतर ही रहा होता है, तभी जंगल से दौड़ता हुआ एक बाघ आता है और उस पर हमला कर देता है. बाघ उसका हाथ पकड़कर उसे नीचे गिरा देता है और फिर चेहरे पर वार करता है. वीडियो में पीछे से लोगों के चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं, जिससे लगता है कि वहां जंगल सफारी पर गए लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : Viral Video: बिल्ली ने लगाया ऐसा जुगाड़, शिकार बनने मुंह तक आने लगी मछलियां, वायरल हो रहा वीडियो
ग्रोक ने वीडियो के बारे में क्या दिया जवाब
राहत की बात यह है कि यह वीडियो असली नहीं, बल्कि एआई से बनाया गया है. इसके बावजूद कई लोग इसे सच मानकर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में जब ग्रोक से लोगों ने सवाल किया तो उसका जवाब भी आया. ग्रोक ने कहा– यह वीडियो एआई से बनाया गया हुआ लगता है. फैक्ट-चेक में सामने आया है कि इससे मिलते-जुलते शेर या बाघ के हमले वाले कई वीडियो नकली हैं, जिन्हें कुछ चैनल स्टोरी के तौर पर बनाते हैं. इस घटना से जुड़ी कोई असली खबर या पुष्टि नहीं मिली है, इसलिए यह वास्तविक घटना नहीं है.
