जब खुलेंगे कपड़े के शोरूम, इन नियमों का करना होगा पालन

कपड़े के शोरूम्स को खोलने की इजाजत मिलती है, तो किन नियमों का पालन करना जरूरी होगा, इसके लिये दुकानदारों की तरफ से ही कुछ सुझाव दिया गया है. ये सुझाव क्या हैं, आप भी जान लीजिये.

By SurajKumar Thakur | June 4, 2020 3:15 PM

जब खुलेंगे कपड़े के शोरूम, इन नियमों का करना होगा पालन II Unlock 1 II CoronaVirus

कोरोना संकट के बीच कपड़े की दुकानों को नहीं खोलने देने के पीछे वजह ये है कि यहां संक्रमण का ज्यादा खतरा होगा. कई लोग कपड़ों को छूते हैं. ट्रायल करते हैं. कपड़ा कई लोगों के हाथों से गुजरता है. लेकिन, यदि कपड़े के शोरूम्स को खोलने की इजाजत मिलती है, तो किन नियमों का पालन करना जरूरी होगा, इसके लिये दुकानदारों की तरफ से ही कुछ सुझाव दिया गया है. ये सुझाव क्या हैं, आप भी जान लीजिये.