सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती से सोमवार को ईडी फिर करेगी पूछताछ

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई क्या है. तमाम थ्योरी पर जांच जारी है. इसी बीच सुशांत कि गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में हैं. तमाम एंगल खोजे जा रहे हैं. रिया की कमाई के जरिए को पता लगाने की कोशिश हो रही है. हर उस लिंक को तलाशा जा रहा है जो कहीं ना कहीं सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ता है. खास बात यह है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में कई आरोप लगाए हैं. संजय राउत ने बिहार पुलिस, केंद्र पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश रचने का इल्जाम लगाया है. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बढ़ती राजनीति के बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी जवाब दिया है. इशारों-इशारों में बिहार पुलिस के इरादे जता दिए. गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ कर दिया है कि उनको कुछ भी कह सकते हैं. लेकिन, सुशांत को इंसाफ चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2020 7:54 PM

Sushant Singh Rajput: Rhea Chakraborty से सोमवार को ED फिर करेगी पूछताछ | Prabhat Khabar
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई क्या है. तमाम थ्योरी पर जांच जारी है. इसी बीच सुशांत कि गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में हैं. तमाम एंगल खोजे जा रहे हैं. रिया की कमाई के जरिए को पता लगाने की कोशिश हो रही है. हर उस लिंक को तलाशा जा रहा है जो कहीं ना कहीं सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ता है. खास बात यह है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में कई आरोप लगाए हैं. संजय राउत ने बिहार पुलिस, केंद्र पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश रचने का इल्जाम लगाया है. सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बढ़ती राजनीति के बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी जवाब दिया है. इशारों-इशारों में बिहार पुलिस के इरादे जता दिए. गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ कर दिया है कि उनको कुछ भी कह सकते हैं. लेकिन, सुशांत को इंसाफ चाहिए. सुशांत मामले की हर अपडेट को बिहार के डीजीपी करीब से देख रहे हैं. अब बात करते हैं ईडी के जांच की. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती फंसती दिख रही हैं. रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की पूछताछ भी जारी है. रिया से शुक्रवार को करीब आठ घंटे पूछताछ हुई. सोमवार को ईडी की टीम फिर से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती ईडी की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version