सुशांत सिंह राजपूत केस: ऐसा है ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर, एक भी हिट फिल्म नहीं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की. आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी केस में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती समेत अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद रिया चक्रवर्ती ने उतनी सुर्खियां बटोरी है जितना उनके फिल्मी करियर की चर्चा नहीं हुई है. रिया चक्रवर्ती का प्रोफेशनल करियर भी रहा है. छोटे परदे से लेकर सिल्वरस्क्रीन पर रिया चक्रवर्ती दिख चुकी हैं. 1992 में जन्मी रिया चक्रवर्ती के एक्टिंग करियर की शुरूआत 2009 में टीवी शो ‘तीन डिवा’ से हुई. इसके बाद दिल्ली में ही रिया ने वीडियो जॉकी के रूप में काम शुरू किया. रिया के सपने बड़े थे. उसकी मंजिल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खुद को एक्ट्रेस के रूप में स्थापित करना था और रास्ता मिला साउथ की फिल्मों से. 2012 में रिया चक्रवर्ती ने तेलुगु फिल्म ‘तुनेगा तुनेगा’ से डेब्यू किया. साउथ से रिया मुंबई पहुंची. 2013 में ‘मेरी डैडी की मारूति’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रिया चक्रवर्ती धड़ाधड़ फिल्में साइन करने लगी थीं. ‘सोनाली केबल’, ‘दोबारा’, ‘हॉफ गर्लफेंड’, ‘बैंक चोर’,‘जलेबी’ फिल्म में भी रिया चक्रवर्ती दिखी. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती रिलीज होने का इंतज़ार कर रही फिल्म ‘चेहरे’ का भी हिस्सा हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रिया चक्रवर्ती के सिर पर फ्लॉप आर्टिस्ट का तमगा लगा हुआ है. अभी तक रिया चक्रवर्ती का फ्लॉप फिल्में देने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर करीब दस सालों का है. इन दस सालों में रिया चक्रवर्ती ने सात फिल्मों में काम किया और सभी की सभी फ्लॉप रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 5:13 PM

SSR Case: ऐसा है ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार Rhea Chakraborty का फिल्मी करियर | Prabhat Khabar

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की. आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी केस में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती समेत अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद रिया चक्रवर्ती ने उतनी सुर्खियां बटोरी है जितना उनके फिल्मी करियर की चर्चा नहीं हुई है. रिया चक्रवर्ती का प्रोफेशनल करियर भी रहा है. छोटे परदे से लेकर सिल्वरस्क्रीन पर रिया चक्रवर्ती दिख चुकी हैं. 1992 में जन्मी रिया चक्रवर्ती के एक्टिंग करियर की शुरूआत 2009 में टीवी शो ‘तीन डिवा’ से हुई. इसके बाद दिल्ली में ही रिया ने वीडियो जॉकी के रूप में काम शुरू किया. रिया के सपने बड़े थे. उसकी मंजिल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खुद को एक्ट्रेस के रूप में स्थापित करना था और रास्ता मिला साउथ की फिल्मों से. 2012 में रिया चक्रवर्ती ने तेलुगु फिल्म ‘तुनेगा तुनेगा’ से डेब्यू किया. साउथ से रिया मुंबई पहुंची. 2013 में ‘मेरी डैडी की मारूति’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रिया चक्रवर्ती धड़ाधड़ फिल्में साइन करने लगी थीं. ‘सोनाली केबल’, ‘दोबारा’, ‘हॉफ गर्लफेंड’, ‘बैंक चोर’,‘जलेबी’ फिल्म में भी रिया चक्रवर्ती दिखी. इसके अलावा रिया चक्रवर्ती रिलीज होने का इंतज़ार कर रही फिल्म ‘चेहरे’ का भी हिस्सा हैं. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रिया चक्रवर्ती के सिर पर फ्लॉप आर्टिस्ट का तमगा लगा हुआ है. अभी तक रिया चक्रवर्ती का फ्लॉप फिल्में देने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. रिया चक्रवर्ती का फिल्मी करियर करीब दस सालों का है. इन दस सालों में रिया चक्रवर्ती ने सात फिल्मों में काम किया और सभी की सभी फ्लॉप रही हैं.

Next Article

Exit mobile version