कोरोनिल पर आचार्य बालकृष्ण का यू-टर्न, कहा- हमने नहीं बनायी कोरोना के इलाज की दवा

कोरोना के इलाज के लिए कोरोनिल दवाई बनाने का दावा करने वाली पतंजलि आयुर्वेद ने यूटर्न लिया है. उत्तराखंड आयुष विभाग के नोटिस के जवाब में पतंजलि ने कहा है कि उसने कोरोना की दवा नहीं बनायी है. दरअसल, उत्तराखंड आयुष विभाग ने पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को नोटिस भेजा था. नोटिस पर आचार्य बालकृष्ण ने साफ किया है कि औषधि के लेबल पर किसी तरह का अवैध दावा नहीं किया गया है. इम्युनिटी बूस्टर का लाइसेंस लिया गया था और कोरोनिल टेबलेट, श्वसारि वटी और अणु तेल औषधि इम्युनिटी बूस्टर का ही काम करती है.

By Abhishek Kumar | June 30, 2020 3:51 PM

Coronil पर आचार्य बालकृष्ण का यू-टर्न, कहा- हमने नहीं बनायी Corona के इलाज की दवा | Prabhat Khabar
कोरोना के इलाज के लिए कोरोनिल दवाई बनाने का दावा करने वाली पतंजलि आयुर्वेद ने यूटर्न लिया है. उत्तराखंड आयुष विभाग के नोटिस के जवाब में पतंजलि ने कहा है कि उसने कोरोना की दवा नहीं बनायी है. दरअसल, उत्तराखंड आयुष विभाग ने पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को नोटिस भेजा था. नोटिस पर आचार्य बालकृष्ण ने साफ किया है कि औषधि के लेबल पर किसी तरह का अवैध दावा नहीं किया गया है. इम्युनिटी बूस्टर का लाइसेंस लिया गया था और कोरोनिल टेबलेट, श्वसारि वटी और अणु तेल औषधि इम्युनिटी बूस्टर का ही काम करती है.