Viral Video: पलंग सागवान के… भोजपुरी गाने पर बुजुर्ग का डांस देखकर रह जाएंगे दंग

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी गाने पर यह डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखें डांस का वीडियो.

By Amitabh Kumar | December 8, 2025 10:10 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर बुजुर्ग व्यक्ति के जबरदस्त डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि किसी शादी के कार्यक्रम का यह वीडियो है. कुछ लड़के डांस फ्लोर पर नजर आ रहे हैं. गाना भोजपुरी भाषा में बज रहा है. लड़के डांस कर ही रहे थे कि वहां बुजुर्ग शख्स पहुंच जाते हैं. वे खुद को खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के सुपरहिट गाने ‘पलंग सागवान के’ की धुन पर रोक नहीं पाते. डांस फ्लोर पर वे गाने की धुन पर डांस करने लगते हैं. पहले ये वीडियो देखें फिर हम आपको आगे मजेदार बात बताएंगे.

डांस के दौरान क्या नजर आ रहा है खास

डांस के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति डांस फ्लोर पर जब पहुंचते हैं तो लड़के जरा हट जाते हैं. वे उनका उत्साह बढ़ाते वीडियो में नजर आते हैं. खाज चीज जो नजर आ रही है वो यह है कि एक बुजुर्ग महिला उनको डांस करने से रोक रही है. इसके बाद भी वे नहीं मानते और हाथ को जोर–जोर से हिलाकर डांस करने लगते हैं. इसे बाद बुजुर्ग महिला वहां से चली जाती है. संभवत: महिला उसने परिवार की रही होगी जिन्हें बुजुर्ग शख्स को डांस करते देख अच्छा नहीं लगा होगा.

यह भी पढ़ें : Palang Sagwan Ke Bhojpuri Song: खेसारी लाल–आम्रपाली की जोड़ी ने ‘पलंग सागवान के’ को बनाया सुपरहिट, यूट्यूब पर 550 मिलियन व्यूज पार

‘पलंग सागवान के’ आज भी खूब लोकप्रिय

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों की हमेशा पसंद रही है. दोनों का सुपरहिट गाना ‘पलंग सागवान के’ आज भी खूब लोकप्रिय है और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है. गाना जब भी बजता है लोगों के पांव थिरकने लगते हैं और डांस करने लगते हैं.