1:43 मिनट का Viral Video: बंदरों को बच्चों की तरह रोटी खिलाती दिखी महिला, वीडियो कर देगा भावुक

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. इस समय भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला दो बंदरों को बच्चों की तरह रोटी खिलाती नजर आ रही है. वीडियो को सोशल मीडिया यूजर काफी पसंद कर रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | December 16, 2025 7:09 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को देखा जा सकता है, बड़े प्रेम से दो बंदरों को अपने बच्चों की तरह रोटी खिला रही है. वीडियो किसी गांव का लग रहा है. महिला चारदीवारी के पास एक चूल्हे पर रोटी सेंक रही है, जबकि टूटी बाउंड्री के ऊपर दो बंदर बैठे दिख रहे हैं. महिला दोनों से बात भी कर रही है और बीच-बीच में रोटी तोड़-तोड़कर खिला भी रही है.

गर्म रोटी को फूंक मारकर बंदरों को खिलाती महिला के वीडियो ने किया भावुक

बंदरों को रोटी खिलाती महिला के वीडियो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. दरअसल महिला बंदरों को छोटे बच्चे की तरह गर्म रोटी को फूंक मारकर खिलाती दिख रही है. बंदर भी छोटे बच्चे की तरह बैठे दिख रहे हैं. आम तौर पर बंदर अपनी हरकतों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वीडियो में वे आराम से बैठकर रोटी बनने का इंतजार करते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा वीडियो

बंदरों को रोटी खिलाती महिला के वीडियो को एक्स पर @singhsahana नाम की यूजर ने शेयर किया है. जो पेशे से लेखिका हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, यह भारतीय सभ्यता है. वह सिर्फ बंदरों को गर्म रोटियां नहीं दे रही है; वह उन्हें ठंडा करने के लिए उन पर हवा फूंक रही है ताकि बंदरों की जीभ न जले. भगवद गीता, मनुस्मृति और अन्य संस्कृत ग्रंथों में बताए गए भूत यज्ञ को इसी तरह किया जाता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है और शेयर भी किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में 244.5 हजार लोगों ने वीडियो को देख लिया.