Dev Deepawali पर 600 क्विंटल फूलों से सजेंगे घाट, आकर्षक रोशनी और 11 लाख दीपों से जगमगाएंगी Kashi

Dev Deepawali 2023: देव दीपावली उत्सव के रंग इस बार और ज्यादा भव्य होंगी. कार्तिक पूर्णिका के दिन यानी 27 नवंबर को सांझ ढलते ही अस्सी से नमो घाट तक दीपों की अनंत कतार गंगा की लहरों के समानान्तर बहेगी तो जनकलरव गूंजेगा.

By Rajneesh Yadav | November 23, 2023 7:09 PM

Dev Deepawali 2023: देव दीपावली उत्सव के रंग इस बार और ज्यादा भव्य होंगी. कार्तिक पूर्णिका के दिन यानी 27 नवंबर को सांझ ढलते ही अस्सी से नमो घाट तक दीपों की अनंत कतार गंगा की लहरों के समानान्तर बहेगी तो जनकलरव गूंजेगा. 11 लाख दीपों के जगमगाने के बीच करीब 600 क्विंटल फूलों से विश्वनाथ धाम और घाटों की सजावट का अद्भुत दृश्य और खुशबू भी बिखरेगी. सांस्कृतिक विरासत की पहचान बने इस जन उत्सव में देवलोक सरीखी छवि देखने आने वाले लाखों देशी- विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए शहर के कोने-कोने को सजाने का काम अंतिम दौर में है. बनारस में कदम रखते ही पर्यटकों को रेलवे, रोडवेज और एयरपोर्ट से ही देव दीपावली की भव्यता का अहसास होने लगेगा. सभी रेलवे स्टेशनों पर रंगोली बना सजावट के साथ दीप जलेंगे. तो सतरंगी रोशनी में नहाए एयरपोर्ट पर यात्रियों का पारंपरिक स्वागत होगा.

Next Article

Exit mobile version