लॉकडाउन : बिहार में ऑड-ईवन के हिसाब से गाड़ियों को चलाने की मंजूरी

कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन और घरों में रहने को मजबूर लोग. अब, लोग बाहर निकल सकेंगे. एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे. बिहार सरकार ने लॉकडाउन के चौथे फेज में ऑटो और ई-रिक्शा चलाने का दायरा तय कर दिया है. यह फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया गया. सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देशों के पालन की सख्त हिदायत भी दी गयी है. लॉकडाउन के चौथे फेज में दुकानों को खोलने की सशर्त मंजूरी है तो गाड़ियों के परिचालन को भी हरी झंडी मिल चुकी है.

By Abhishek Kumar | May 20, 2020 4:23 PM

Lockdown : Bihar में Odd-Even के हिसाब से गाड़ियों को चलाने की मंजूरी | Prabhat Khabar
कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन और घरों में रहने को मजबूर लोग. अब, लोग बाहर निकल सकेंगे. एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे. बिहार सरकार ने लॉकडाउन के चौथे फेज में ऑटो और ई-रिक्शा चलाने का दायरा तय कर दिया है. यह फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया गया. सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देशों के पालन की सख्त हिदायत भी दी गयी है. लॉकडाउन के चौथे फेज में दुकानों को खोलने की सशर्त मंजूरी है तो गाड़ियों के परिचालन को भी हरी झंडी मिल चुकी है.

Next Article

Exit mobile version