कुख्यात विकास दूबे की मां बोलीं…’आत्मसमर्पण करे तो भी उसे गोली मार दो’
गुरुवार को कानपुर में अपराधी विकास दूबे को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इस हमले में एक डीएसपी समेत यूपी पुलिस के 8 जवान शहीद हो गये. गोलियां विकास दूबे और उसके साथियों ने चलाई थी. हमले में एके 47 जैसे अत्याधुनिक ऑटोमैटिक हथियार का इस्तेमाल किया गया था. घटना के बाद से ही कुख्यात विकास दूबे फरार है. यूपी एसटीएफ लगातार उसकी तलाश में जुटी है. इधर दूसरी ओर विकास दूबे की मां सरला देवी का बयान सामने आया है. कानपुर में ही, अपने सबसे छोटे बेटे के साथ रह रही सरला देवी ने कहा कि उनके बेटे ने बहुत गलत काम किया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सरला देवी ने कहा कि अच्छा होगा यदि विकास भागने की बजाय आत्मसमर्पण कर दे. धोखे से भागता रहा तो पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी. हालांकि, घटना को लेकर काफी गुस्से में दिख रहीं सरला देवी ने कहा कि यदि उनका बेटा सरेंडर करता है, तो भी उसका एनकाउंटर कर देना चाहिये.
By ArvindKumar Singh |
July 4, 2020 2:39 PM
ये भी पढ़ें...
December 8, 2025 10:10 AM
December 7, 2025 12:16 PM
December 7, 2025 10:43 AM
December 5, 2025 6:27 PM
December 5, 2025 2:58 PM
December 4, 2025 7:56 AM
December 4, 2025 6:04 AM
December 3, 2025 8:54 PM
December 3, 2025 5:25 PM
December 3, 2025 9:24 AM

