24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन: पूर्व गृह मंत्री से बलात्कार मामले में पूछताछ

ख़बर है कि पुलि ने पूर्व गृह मंत्री लियॉन ब्रिटन से बलात्कार के आरोपों से जुड़े एक पुराने मामले में पूछताछ की है. रविवार को दि इंडिपेंडेट ने लिखा कि लॉर्ड ब्रिटन से पिछले महीने, वर्ष 1967 में लंदन में हुई बलात्कार की एक घटना के बारे पूछताछ की गई. हालांकि उन्होंने इन कथित आरोपों […]

ख़बर है कि पुलि ने पूर्व गृह मंत्री लियॉन ब्रिटन से बलात्कार के आरोपों से जुड़े एक पुराने मामले में पूछताछ की है.

रविवार को दि इंडिपेंडेट ने लिखा कि लॉर्ड ब्रिटन से पिछले महीने, वर्ष 1967 में लंदन में हुई बलात्कार की एक घटना के बारे पूछताछ की गई.

हालांकि उन्होंने इन कथित आरोपों से इनकार किया है.

74 वर्षीय लॉर्ड ब्रिटन उस कथित बलात्कार के समय सांसद नहीं थे.

एक बयान में स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि वर्ष 2012 में एक महिला ने पुलिस से दावा किया था कि राजधानी में एक आदमी ने उनका बलात्कार किया था.

घटना के समय वह 18 से अधिक उम्र की थीं.

पूछताछ जारी

पुलिस ने कहा कि पिछले महीने लंदन में 70 साल से अधिक उम्र के एक शख्स से सावधानीपूर्वक साक्षात्कार किया गया था.

उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया लेकिन पूछताछ जारी है.

बीबीसी का मानना है कि वह लॉर्ड ब्रिटन हो सकते हैं जो वर्ष 1983-1985 तक मार्गरेट थैचर की कंजर्वेटिव सरकार में गृह मंत्री थे.

वर्ष 1974 में पहली बार लॉर्ड ब्रिटन एक सांसद के रूप में निर्वाचित हुए थे. वो बाद में व्यापार और उद्योग मंत्री बने.

वह 1989 में जब यूरोपीय आयुक्त बने तब उन्होंने ब्रिटेन की संसद के निचले सदन, हाउस ऑफ कॉमन्स से इस्तीफ़ा दे दिया था.

डाउनिंग स्ट्रीट के सूत्रों का कहना है कि उन्हें इस पूछताछ के बारे में पता नहीं था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें