परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए CBSE ने रिलीज किया रैप गीत

यूं तो सर्दी का मौसम जाने को चला है और गर्मी के मौसम के आने में अभी कुछ दिन बाकी है पर इन स्कूली परीक्षाओं ने छात्रों के बीच काफी गर्म माहौल बनाया है.

By Shaurya Punj | March 6, 2020 5:20 PM

CBSE Exam Anthem

यूं तो गर्मी के मौसम के आने में अभी कुछ दिन बाकी है पर इन स्कूली परीक्षाओं ने छात्रों के बीच काफी गर्म माहौल बनाया है. मार्च का महीना परीक्षा का मौसम माना जाता है और इस महीने में हर विद्यालय में छात्रों को परीक्षा के तनाव से गुजरते देखा जा सकता है. छात्र कई उपाय करते हैं कि उनपर परीक्षा का तनाव कम हो, पर तनाव परीक्षा के खत्म होने के बाद ही कम होता है, पर खत्म नहीं होता, क्योंकि उसके बाद तनाव होता है परीक्षा के परिणाम का.

इस तनाव को कम करने के लिए CBSE ने एक रैप गीत को रिलीज किया है. इस गीत को आज के दौर को ध्यान में रखकर हिंदी और अंग्रेजी शब्दों का बखूबी प्रयोग किया गया है. इस रैप गीत को लिखा है सीबीएसई बोर्ड की अध्यक्ष अनीता करवल और उनका साथ दिया है रमा शर्मा ने. इस गीत में अपनी आवाजें दी है देवाशीश पाठक और गौरव शर्मा ने, इसके अलावा सक्षम लाल, स्वर्णिम लाल और नक्षत्र जैसे छात्रों ने भी इस रैप गीत में अपनी आवाज दी है. इस करीब तीन मिनट लंबे इस रैप गीत को यूट्यूब के अलावा सीबीएसई एप शिक्षावाणी पर भी जारी किया है

Next Article

Exit mobile version