मानसून सत्र: सासंदों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती, चीन से विवाद पर रक्षा मंत्री ने दिया बयान

देश में जारी कोरोना संकट के बीच मंगलवार को संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन रहा. सोमवार को 18 दिनों के मानसून सत्र की शुरुआत हुई है. मानसून सत्र के दूसरे दिन पहले राज्यसभा की कार्यवाही हुई. उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही आयोजित की गई. सबसे खास बात रही कि भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निचले सदन में बयान दिया. चीन से सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को भरोसा दिया कि सीमा पर सैनिक ज्यादा अलर्ट हैं. हम भारत की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. भारत सीमा विवाद को शांति से सुलझाना चाहता है. उन्होंने बताया कि 29-30 अगस्त को चीन ने पैंगोंग में घुसने की कोशिश की, जिसे भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया. देश की सीमाएं सुरक्षित है. भारतीय सेना के जवान मातृभूमि की सुरक्षा में डटे हैं. हमारे बहादुर जवानों ने चीनी सेना को भारी क्षति पहुंचाई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2020 7:50 PM

Monsoon Session: सांसदों की सैलरी में कटौती, China Tension पर रक्षा मंत्री का बयान | Prabhat Khabar
देश में जारी कोरोना संकट के बीच मंगलवार को संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन रहा. सोमवार को 18 दिनों के मानसून सत्र की शुरुआत हुई है. मानसून सत्र के दूसरे दिन पहले राज्यसभा की कार्यवाही हुई. उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही आयोजित की गई. सबसे खास बात रही कि भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निचले सदन में बयान दिया. चीन से सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को भरोसा दिया कि सीमा पर सैनिक ज्यादा अलर्ट हैं. हम भारत की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. भारत सीमा विवाद को शांति से सुलझाना चाहता है. उन्होंने बताया कि 29-30 अगस्त को चीन ने पैंगोंग में घुसने की कोशिश की, जिसे भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया. देश की सीमाएं सुरक्षित है. भारतीय सेना के जवान मातृभूमि की सुरक्षा में डटे हैं. हमारे बहादुर जवानों ने चीनी सेना को भारी क्षति पहुंचाई है.

Next Article

Exit mobile version