कोरोना से बचाव के लिये ‘मास्क’ कितना जरूरी ? जानें क्या बोला WHO

कोरोना संकट की प्रवृत्ति को देखते हुये डब्ल्यूएचओ ने मास्क से जुड़ी गाइडलाइन में अहम बदलाव किया है. गाइडलाइन से पहले हम कारणों की बात कर लेते हैं जिसकी वजह से विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने बदलाव किया.

By SurajKumar Thakur | June 6, 2020 3:38 PM

कोरोना से बचाव के लिये 'मास्क' कितना जरूरी ? जानें क्या बोला WHO

कोरोना संकट के बाद मास्क लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. हालांकि अभी भी कोरोना वायरस से बचाव में मास्क की भूमिका वाद-विवाद का मुद्दा है. बीते कई महीनों से विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ इस मुद्दे पर एकमत नहीं हो पाये हैं कि कोरोना संकट से बचाने के लिये मास्क कितना प्रभावी है. कोरोना संकट की प्रवृत्ति को देखते हुये डब्ल्यूएचओ ने मास्क से जुड़ी गाइडलाइन में अहम बदलाव किया है. गाइडलाइन से पहले हम कारणों की बात कर लेते हैं जिसकी वजह से विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने बदलाव किया.