मुश्किल में दिल्ली हाट के दुकानदार, गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा इंतजार

देश की राजधानी का दिल्ली हाट खरीदारों का इंतजार कर रहा है. एक समय लोगों से गुलज़ार दिल्ली हाट सुनसान पड़ा रहता है. बस, शनिवार और रविवार को थोड़ी भीड़ देखने को मिलती है. दरअसल, कोरोना वायरस संकट के कारण दिल्ली हाट से खरीदार दूर होते चले गए हैं. आज दुकानें खुली हैं. दुकानों में दुकानदार भी मौजदू हैं और इंतजार खरीदारों का किया जा रहा है. दरअसल, दिल्ली हाट एक ऐसी जगह है जहां दूरदराज से शिल्पकार, कलाकार पहुंचते हैं. यहां आपको भारत के हर हिस्से की झलक मिल जाएगी. कठपुतली से लेकर मधुबनी पेंटिंग तक. कोरोना संकट को देखते हुए मास्क को मधुबनी पेंटिग से बनाया गया है. जिससे लोगों को संक्रमण से बचाने के साथ ही उनको पारंपरिक कला से परिचित कराया जाए. हालांकि, गुजरते वक्त के साथ ही यहां के दुकानदारों की दिक्कतें बढ़ती जा रही है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 7:09 PM

दिल्ली हाट पर Corona का संकट, Lockdown के बाद दुकानदारों को खरीदारों का इंतजार | Prabhat Khabar

देश की राजधानी का दिल्ली हाट खरीदारों का इंतजार कर रहा है. एक समय लोगों से गुलज़ार दिल्ली हाट सुनसान पड़ा रहता है. बस, शनिवार और रविवार को थोड़ी भीड़ देखने को मिलती है. दरअसल, कोरोना वायरस संकट के कारण दिल्ली हाट से खरीदार दूर होते चले गए हैं. आज दुकानें खुली हैं. दुकानों में दुकानदार भी मौजदू हैं और इंतजार खरीदारों का किया जा रहा है. दरअसल, दिल्ली हाट एक ऐसी जगह है जहां दूरदराज से शिल्पकार, कलाकार पहुंचते हैं. यहां आपको भारत के हर हिस्से की झलक मिल जाएगी. कठपुतली से लेकर मधुबनी पेंटिंग तक. कोरोना संकट को देखते हुए मास्क को मधुबनी पेंटिग से बनाया गया है. जिससे लोगों को संक्रमण से बचाने के साथ ही उनको पारंपरिक कला से परिचित कराया जाए. हालांकि, गुजरते वक्त के साथ ही यहां के दुकानदारों की दिक्कतें बढ़ती जा रही है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट.

Next Article

Exit mobile version