गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट से खुद के कोरोना संक्रमित होने की दी जानकारी

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दरअसल, गृहमंत्री शाह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खुद इस बात की पुष्टि गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से की. उन्होंने ट्वीट करके खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात कही. बताया जाता है कि डॉक्टर्स की सलाह पर उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमित शाह ने बताया कि उनमें कोरोना संक्रमण के शुरूआती लक्षण दिखें हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2020 7:07 PM

Home Minister Amit Shah कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट से संक्रमित होने की दी जानकारी | Prabhat Khabar
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. दरअसल, गृहमंत्री शाह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खुद इस बात की पुष्टि गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से की. उन्होंने ट्वीट करके खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात कही. बताया जाता है कि डॉक्टर्स की सलाह पर उनको मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमित शाह ने बताया कि उनमें कोरोना संक्रमण के शुरूआती लक्षण दिखें हैं. अगर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बात करें तो लगातार मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना 50 हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 54,736 मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख को पार चुकी है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17,50,723 हो चुकी है. इनमें 5,67,730 एक्टिव केस हैं.

Next Article

Exit mobile version