PMCoronaCrisis: लॉकडाउन के 60 दिन पूरे, कोरोना के खिलाफ जंग में कितने कामयाब हम

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के अलग-अलग चरणों से गुजरते हुए 60 दिन बीत चुके हैं. सरकार ने 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा करते हुये उम्मीद जताई थी कि इससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. लेकिन इतने दिनों में भारत कोरोना को रोकने में कितना कामयाब हुआ. हम आपके सामने कुछ आंकड़े पेश करेंगे. ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये हैं. पहले बात हालिया दिनों की करते हैं. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 6, 654 मामले सामने आये हैं. ये रिकॉर्ड संख्या है. शुक्रवार से लेकर अब तक 137 मरीजों की मौत हुई है. कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 3,720 तक पहुंच गयी है. अब जनवरी में मिले पहले मरीज से लेकर अब तक के आंकडों पर नजर डालते हैं.

By ArvindKumar Singh | May 23, 2020 7:06 PM

CoronaCrisis: लॉकडाउन के 60 दिन पूरे, कोरोना के खिलाफ जंग में कितने कामयाब हम II Coronavirus

Next Article

Exit mobile version