‘चाणक्य’ अहमद पटेल: कांग्रेस के कद्दावर नेता का निधन, राजनेताओं ने जताया दुख

Congress Leader Ahmad Patel Death: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अहमद पटेल नहीं रहे. देश की राजनीति के ताकतवर गांधी परिवार के इंदिरा, राजीव, सोनिया और राहुल गांधी से अहमद पटेल का काफी भरोसे वाला रिश्ता रहा था. अहमद पटेल के बेटे फैज़ल पटेल ने ट्वीट करके पिता के निधन की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 5:12 PM

Congress के कद्दावर नेता Ahmad Patel का निधन, Sonia Gandhi समेत अन्य ने जताया दुख | Prabhat Khabar

Congress Leader Ahmad Patel Death: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अहमद पटेल नहीं रहे. देश की राजनीति के ताकतवर गांधी परिवार के इंदिरा, राजीव, सोनिया और राहुल गांधी से अहमद पटेल का काफी भरोसे वाला रिश्ता रहा था. अहमद पटेल के बेटे फैज़ल पटेल ने ट्वीट करके पिता के निधन की जानकारी दी. एक महीने पहले अहमद पटेल कोरोना से संक्रमित हुए थे. उसके बाद उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी. उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुजरात से ताल्लुक रखने वाले अहमद पटेल ने सियासत में एक अहम मुकाम हासिल किया था. उनके गुजरने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरा दुख जाहिर किया है. अहमद पटेल ने आठ बार सांसद बनने का गौरव हासिल किया था. अहमद पटेल तीन बार लोकसभा और पांच बार राज्यसभा सांसद के रूप में चुने गए थे. वो मौजूदा लोकसभा में गुजरात से एकमात्र मुस्लिम सांसद थे. 1977 में अहमद पटेल 26 साल की उम्र में गुजरात के भरूच से चुनाव जीतकर सबसे युवा सांसद बने थे.

Next Article

Exit mobile version