TAX कैसे लगता है, टैक्सेबल इनकम, ग्रॉस सैलरी और टैक्स के दायरे में कितनी कमाई?, यहां देखिए सबकुछ

‍Budget 2021 & Income Tax: एक फरवरी को देश का बजट पेश होने जा रहा है. माना जाता है टैक्स में छूट की सीमा बढ़ सकती है. सैलरी में मिलने वाली छूट पर भी बदलाव हो सकता है. यहां सवाल उठता है कि आपकी सैलरी के कितने हिस्से पर टैक्स लगता है? टैक्सेबल सैलरी क्या होती है? ग्रॉस सैलरी का मतलब क्या है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 7:20 PM

‍Budget 2021 & Income Tax: Taxable Income, Part Of Salary Taxable, Gross Salary | Prabhat Khabar

Budget 2021 & Income Tax: 1 फरवरी को देश का बजट पेश होने जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में कई खास ऐलान कर सकती हैं. ऐसा अनुमान कोरोना संकट के बाद अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को लेकर जताया जा रहा है. माना जाता है टैक्स में छूट की सीमा बढ़ सकती है. सैलरी में मिलने वाली छूट पर भी बदलाव हो सकता है. यहां सवाल उठता है कि आपकी सैलरी के कितने हिस्से पर टैक्स लगता है? टैक्सेबल सैलरी क्या होती है? ग्रॉस सैलरी का मतलब क्या है?

Next Article

Exit mobile version