Bride Guitar Singing: घूंघट में दुल्हन, हाथ में गिटार, गाना ऐसा की ससुराल वाले हुए फिदा
Bride Guitar Singing : शादी के बाद जब बहू घर आती है, तो उसकी पहली झलक, पहला कदम और पहली रस्में परिवार के लिए बेहद खास मानी जाती हैं. लेकिन इस बार मुंह दिखाई के मौके पर जो नजारा देखने को मिला, उसने घरवालों ही नहीं, बल्कि पड़ोसियों को भी चौंका दिया. देखें वीडियो में आखिर क्या किया दुल्हन ने ऐसा.
Bride Guitar Singing : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नई नवेली दुल्हन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में दुल्हन घूंघट ओढ़कर ससुराल वालों के बीच बैठी है और अचानक गिटार उठाकर बजाना शुरू कर देती है. उसकी धुन और पकड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे वह कोई प्रोफेशनल गिटारिस्ट हो. परिवार के लोग भी उसकी कला देखकर हैरान रह जाते हैं. कई लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है. लोग दुल्हन की प्रतिभा से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो में आखिर क्या है ऐसा.
दुल्हन के वायरल वीडियो में क्या आ रहा है नजर
वायरल वीडियो में दुल्हन नजर आ रही है. वह पीली साड़ी में है और वह हाथ में चूड़ा पहने नजर आ रही है. पहले वह हाथ में गिटार लेकर वह धुन मिलाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान सामने बैठी महिलाएं उसके घूंघट को संभालती नजर आ रही हैं. जैसे ही दुल्हन गाना गाती है वहां बैठे लोग हैरान रह जाते हैं. गाने के बोल हैं– एक दिन आप हमको मिल जाएंगे…
हालांकि कुछ यूजर सामने बैठी महिलाओं पर भी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, महिलाएं बार बार दुल्हन के घूंघट को संभालती वीडियो में नजर आ रहीं हैं. इसे देख एक यूजर ने कमेंट किया–कंबल ही डाल दो…सास होगी पक्का ये. एक अन्य यूजर ने लिखा–घूंघट कम पड़ रहा है तो अम्मा त्रिपाल ला कर ढक दो.
