Bollywood Mehndi Design Viral Video: वायरल हुआ फिल्मी मेहंदी डिजाइन, Saiyaara नाम और एक्ट्रेस की झलक बनी खास
Bollywood Mehndi Design Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा मेहंदी डिजाइन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें "Saiyaara" फिल्म का नाम और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की खूबसूरत तस्वीर उकेरी गई है. यह डिजाइन फिल्म सैयारा के फेमस गाने से प्रेरित बताया जा रहा है, जिसने यूजर्स को बेहद आकर्षित किया है.
Bollywood Mehndi Design Viral Video: Mehndi Design Viral Video: सैयारा फिल्म हर तरफ धूम मचा रही है. सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने मेहंदी डिजाइनों की पारंपरिक परिभाषा ही बदल दी. इस वीडियो में एक लड़की के हाथों में रचाई गई मेहंदी में ‘सैयारा’ नाम उकेरा गया है, और खास बात यह रही कि इस डिजाइन में बॉलीवुड फिल् सैयारा की एक्ट्रेस अनीत पड्डा की तसवीर भी बेहद खूबसूरती से बनाई गई है.
अनीत पड्डा की तसवीर को मेहंदी के रूप में उतारा
आएशा शेख आर्टिस्ट के नाम से इंस्ट्राग्राम अकाउंट द्वारा ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मेहंदी की बारीकी इतनी कमाल की है कि मानो किसी पेंसिल स्केच कलाकार ने फिल्मी पोस्टर को ही हथेली पर उतार दिया हो. बताया जा रहा है कि यह डिजाइन फिल्म सैयारा के टाइटल सॉन्ग से प्रेरित है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी नजर आई थी. वायरल वीडियो में मेहंदी के अंदर अनीत पड्डा की हूबहू आकृति देखकर लोग हैरान हैं.
लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं
यह वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज और लाइक्स बटोर चुका है. यूज़र्स इस अद्भुत क्रिएटिविटी की खूब तारीफ कर रहे हैं और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इतनी शानदार मेहंदी किस कलाकार ने बनाई.
वायरल हो रहे हैं ये हैशटैग्स
#सैयारा_मेहंदी और #ViralMehndiDesign जैसे हैशटैग्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. यह वायरल क्लिप इस बात का प्रमाण है कि कैसे पारंपरिक भारतीय कला को बॉलीवुड और आधुनिकता के साथ जोड़कर कुछ नया और अनोखा रचा जा सकता है.
