बिहार चुनाव रिजल्ट के साइड इफेक्ट्स, इन बड़े नेताओं के लिए दिवाली नहीं रही खुशियों वाली…

Bihar Election Results 2020 Latest News: बिहार चुनाव परिणाम (Bihar Chunav Result) में एनडीए को बहुमत के बाद सरकार गठन की कोशिशें तेज हो चुकी हैं. सीएम चेहरे के साथ उतरी पार्टियों की हालत खराब हो गई. सीएम इन वेटिंग (CM In Waiting) इंतजार करते रह गए और खुद को जीतता हुआ नहीं देख सके. इस बार उनकी हैप्पी दिवाली (Happy Diwali) शायद नहीं हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 3:23 PM

Bihar Election Results 2020 से इन नेताओं की दिवाली फीकी | Prabhat Khabar

Bihar Election Results 2020: बिहार चुनाव परिणाम में एनडीए को बहुमत के बाद सरकार गठन की कोशिशें तेज हो चुकी हैं. दरअसल, बिहार चुनाव में एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली है. बड़ी बात यह है कि चुनाव परिणाम में राजद 75 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. दूसरी तरफ बीजेपी को 74 तो जेडीयू को 43 सीटें मिली है. इन सबसे दूर आज बात बिहार के सीएम चेहरे की. बिहार चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए. 28 अक्टूबर को पहले चरण, 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग के बाद 10 नवंबर को नतीजे घोषित हुए. नतीजों के ऐलान के बाद 125 सीटें जीतकर एनडीए बहुमत में आ गई. दूसरी तरफ सीएम चेहरे के साथ उतरी पार्टियों की हालत खराब हो गई. सीएम इन वेटिंग इंतजार करते रह गए और खुद को जीतता हुआ नहीं देख सके. इस बार उनकी हैप्पी दिवाली शायद नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version