पुष्पम प्रिया चौधरी ने राष्ट्रपति शासन में बिहार चुनाव की रखी मांग, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास

Bihar Assembly Election 2020, Pushpam Priya Choudhary Lates News: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) को लेकर सभी पार्टियां जीत-हार के दावों में उलझी है. प्लुरल्स पार्टी (Plurals Party) की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) भी प्रचार कर रही हैं. इसी बीच पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक ऐसा ट्वीट कर डाला कि यूजर्स उनको ट्रोल करने लगे.

By Abhishek Kumar | October 18, 2020 8:07 PM

Bihar Election 2020: Pushpam Priya Choudhary क्यों होने लगीं ट्रोल? | Prabhat Khabar

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत-हार के दावों में उलझी है. धुंआधार प्रचार का दौर जारी है. दूसरी तरफ प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी भी प्रचार कर रही हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बातों को कहने से नहीं चूकती हैं. इसी बीच पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक ऐसा ट्वीट कर डाला कि यूजर्स उनको ट्रोल करने लगे. कई यूजर्स उनके फेवर में आए तो कई को उनकी बात नागवार लगी. लिहाजा यूजर्स उनके साथ ही आपस में भिड़ गए. बिहार चुनाव में उतरीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version