चार चरणों के चुनाव प्रचार में ‘भालो मानुष’ वाली धरती पर टूटी मर्यादाएं, बाकी बचे फेज में क्या होंगे हालात?

Bengal Election Fourth Phase Voting Latest Update: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को पांच जिलों की 44 सीटों पर है. बंगाल चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार की बात करें तो गुरुवार की शाम कैंपेन थम गया. बंगाल चुनाव के चौथे चरण तक के लिए हुए प्रचार में नेताओं ने अजब-गज़ब बयान भी दिए हैं. किसी ने दूसरे को विभीषण कहा तो किसी ने चोटी वाला राक्षस कह दिया. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को बेगम से लेकर मैडम तक कहा गया. चौथे चरण के चुनाव प्रचार के थमने तक कई दलों के नेताओं ने रामायण और महाभारत के किरदारों का मोह त्यागा, मिठाई और खाने पर शिफ्ट कर गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2021 7:49 PM

Bengal Election 2021: Ramayan, Mahabharat के बाद Dhokla, Rasogulla की भी एंट्री | Prabhat Khabar

Bengal Election Fourth Phase Voting Latest Update: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 10 अप्रैल को पांच जिलों की 44 सीटों पर है. बंगाल चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार की बात करें तो गुरुवार की शाम कैंपेन थम गया. बंगाल चुनाव के चौथे चरण तक के लिए हुए प्रचार में नेताओं ने अजब-गज़ब बयान भी दिए हैं. किसी ने दूसरे को विभीषण कहा तो किसी ने चोटी वाला राक्षस कह दिया. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को बेगम से लेकर मैडम तक कहा गया. चौथे चरण के चुनाव प्रचार के थमने तक कई दलों के नेताओं ने रामायण और महाभारत के किरदारों का मोह त्यागा, मिठाई और खाने पर शिफ्ट कर गए. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version