गोरखपुर जेल में 1000 बंदियों ने पूरी आस्था के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ

गोरखपुर जेल में मंगलवार को 1000 बंदियों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. प्रदेश के कारागार मंत्री के निर्देश पर सभी जेलों में इसका आयोजन किया जाना था, जिसमें गोरखपुर जेल में बंदियों के बीच हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया.

By Rajneesh Yadav | November 29, 2023 9:05 PM

Hanuman Chalisa Path in Gorakhpur Jail: गोरखपुर जेल में मंगलवार को 1000 बंदियों ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. प्रदेश के कारागार मंत्री के निर्देश पर सभी जेलों में इसका आयोजन किया जाना था, जिसमें गोरखपुर जेल में बंदियों के बीच हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया. हालांकि समय-समय पर कई तरह के धार्मिक आयोजन और हनुमान चालीसा के पाठ जेल में होते रहते है, लेकिन मंत्री के निर्देश के बाद अब हनुमान चालीसा का पाठ हर शनिवार और मंगलवार को जेल में आयोजित किया जाएगा.और इससे बंदियों को जोड़ते हुए उनके अंदर धार्मिक भावना भरी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version