Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत जिलों में गुरुवार व शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना

गुरुवार व शुक्रवार को पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर व पश्चिम बर्दवान में हल्की बारिश हो सकती है. कोलकाता में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन सुबह कुहासा देखने को मिल सकता है.

By Shinki Singh | January 1, 2024 5:55 PM

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का तापमान सामान्य से अधिक रहा. नए साल पर भी लोग कड़ाके की ठंड (Cold) का लुत्फ नहीं उठा पाए. मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य के पांच जिलों में गुरुवार व शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है. आज कोलकाता का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. विभाग के मुताबिक बांग्लादेश व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बना है. साथ ही पूर्व दिशा से हवा राज्य में प्रवेश कर रही है. इससे हवा में पानी की मात्रा बढ़ रही है.

अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के लिए अनुकूल हालात बने हैं. गुरुवार व शुक्रवार को पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर व पश्चिम बर्दवान में हल्की बारिश हो सकती है. कोलकाता में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. लेकिन सुबह कुहासा देखने को मिल सकता है. अगले कुछ दिनों तक महानगर के तापमान में ज्यादा हेरफेर देखने को नहीं मिलेगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल : क्रिसमस कार्निवाल को लेकर आपस में भिड़े ममता बनर्जी के मंत्री और नेता, हुई धक्का- मुक्की

दक्षिण बंगाल में भले ही ठंड का मजा न मिले, लेकिन उत्तर बंगाल के कई जिले ठंड की चपेट में हैं. शैलशहर दार्जिलिंग में बर्फबारी का अनुमान है. इस बीच उत्तर बंगाल के कई इलाकों के साथ-साथ बंगाल के कई हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है. कोलकाता में आज सुबह से ही बादल छाये हुए थे. बदलते मौसम का मिजाज ने लोगों को सर्दी के अहसास से बिल्कुल दूर कर दिया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है बारिश के बाद कोलकाता समेत जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. धूप खिलने के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना है.

Also Read: Bengal Weather Forecast : क्रिसमस से बंगाल के मौसम में अचानक आया बदलाव, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का…