UP Chunav 2022: दिग्गज नेताओं ने संत रविदास मंदिर में टेका मत्था, चुनावी मौसम में गुलजार है मंदिर

सीएम योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को लंगर में शामिल होने पहुंचे. इसी क्रम में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर भी वाराणसी एयरपोर्ट पर साढ़े 12 बजे पहुंचे. चुनावी मौसम में मंदिर का प्रांगण बुधवार तड़के से ही गुलजार है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 2:59 PM

Varanasi News: संत रविदास जी की जन्मस्थली सिरगोवर्धनपुर में बड़े पॉलिटिकल नेताओं के आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई नामी नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को लंगर में शामिल होने पहुंचे. इसी क्रम में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर भी वाराणसी एयरपोर्ट पर साढ़े 12 बजे पहुंचे. चुनावी मौसम में मंदिर का प्रांगण बुधवार तड़के से ही गुलजार है.

सुबह से ही नेताओं के आने का सिलसिला है जारी

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. उसके बाद वे सड़क मार्ग से लंका के सीरगोबर्धनपुर स्थित संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर गए. संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए वाराणासी पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आज दोपहर में साढ़े 12 बजे शेड्यूल विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर पहुंचते ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.


हाइप्रोफाइल दिखा नजारा 

एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन के बाहर निकलते ही भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष डॉ. एके गौतम, आजाद समाज पार्टी के संभाग प्रभारी विनय सागर एवं कमलेश सचान, वाराणसी जनपद के जिला प्रभारी तौसीफ रजा, जिला अध्यक्ष सदानंद प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष राजू भारती, जिला महासचिव शिव प्रसाद, विधानसभा उपाध्यक्ष राज भारती, सहित अन्य लोगों ने उनकी अगवानी की. उसके बाद वे सड़क मार्ग से लंका के सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर गए. एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने बात करने का प्रयास किया लेकिन उत्साहित युवाओं की भीड़ के बीच वे बात नहीं कर सके.

Also Read: Sant Ravidas Jayanti 2022 Live: सिरगोवर्धन में प्रियंका और राहुल गांधी ने टेका मत्था, छका लंगर
सीएम योगी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका ने भी की पूजा 

संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए तड़के सुबह से ही क़ई बड़े लीडरों के आने का सिलसिला जारी है. इसमें सबसे पहले सुबह 4 बजे चार्टर विमान से पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी पहुंचे और दर्शन कर वापस लौट गए. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 9.40 बजे राजकीय विमान से पहुंचे और हेलीकॉप्टर से बीएचयू गए और बीएचयू से सड़क मार्ग से सीरगोवर्धनपुर पहुंचे. उनके बाद 10.30 बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पहुंचे थे.

रिपोर्ट : विपिन सिंह