इधर सीएम योगी सरकार का बखान कर रहे थे, उधर दो किमी दूर परेशान था गन्ना किसान

साथा चीनी मिल की खस्ताहाल के चलते किसानों का गन्ना नहीं लिया जा रहा है. किसानों को कह दिया जाता है कि काम के लिए मजदूर नहीं है. किसान गन्ने को लेकर ठंड में खड़े होने को मजबूर है.

By Prabhat Khabar | January 4, 2022 9:45 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में मुख्यमंत्री के मंच से 2 किलोमीटर दूर गन्ना किसान परेशान रहे. 70 ट्रैक्टर लेकर गन्ना किसान कासिमपुर पावर हाउस की साथा चीनी मिल की खस्ता हालत से परेशान हैं.

सीएम योगी के मंच से 2 किमी दूर परेशान थे किसान

कासिमपुर में ही साथ चीनी मिल है. पिछले कई दिनों से गन्ना किसान परेशान हैं. किसानों का हजारों टन गन्ना मिल के बाहर सूख रहा है. साथा चीनी मिल की खस्ताहाल के चलते किसानों का गन्ना नहीं लिया जा रहा है.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में सीएम योगी का तंज- ‘सपने में कृष्ण सरकार बनाने नहीं, बबुआ को कोसने आते हैं’

किसानों को कह दिया जाता है कि काम के लिए मजदूर नहीं है. किसान गन्ने को लेकर ठंड में खड़े होने को मजबूर है. वहीं जिला प्रशासन किसानों की सुनने को तैयार नहीं है जबकि दो किलोमीटर दूर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चल रहा था.

Also Read: यूपी में अलीगढ़ बना दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादक जिला, जानें कौन है पहले नंबर पर
कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा किसान

किसान नेता शैलेन्द्र पाल सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से 2 किलोमीटर दूर 70 ट्रैक्टर गन्ने के साथ साथा चीनी मिल पर इस कड़ाके की ठण्ड में खड़ा है. उन्होंने कहा कि क्या जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को विफल करने की सोच रहा है या सरकार को बदनाम करने की सोच है. किसान गन्ने की समस्या को लेकर उग्र हो चुका है.

किसान की आवाज सीएम तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा

किसान नेता शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि किसानों की आवाज माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है. अलीगढ़ का प्रशासन सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहा है. किसान को मिल पर ठंड में रुकना पड़ रहा है जबकि अधिकारियों को मालूम है कि चीनी मिल से दो किलोमीटर दूर माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version