ये कार है या एडवांस्ड और लग्जरी फीचर्स की दुकान? Skoda ने लॉन्च किया पॉपुलर सेडान की नई कार, देखें PHOTO

कंपनी की ओर से सेडान सुपर्ब के बॉडी पैनल में बड़ा बदलाव किया गया है. इसकी एलईडी मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स अब पहले के मुकाबले काफी पतली हैं, जबकि फ्रंट ग्रिल चौड़ी है. बंपर इनटेक में हाइलाइट के तौर पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है.

By KumarVishwat Sen | November 3, 2023 6:19 PM

नई दिल्ली : चेक गणराज्य की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी लोकप्रिय और टॉप सेलिंग कार सेडान सुपर्ब के नए मॉडल को बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने पुराने मॉडल के मुकाबले नई कार में कई अहम बदलाव किए हैं. इसकी वजह से कहा यह भी जा रहा है कि स्कोडा ने कार बनाई है या फिर एडवांस्ड और लग्जरी फीचर्स की चलती-फिरती दुकान पेश किया है. यह सेडान सुपर्ब की फोर्थ जेनरेशन कार है. इस कार की बिक्री 2024 में शुरू की जाएगी. मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने डीलरों के पास इसके मॉडलों को भेजना शुरू कर देगी.

कंपनी ने बॉडी में किया बड़ा बदलाव
ये कार है या एडवांस्ड और लग्जरी फीचर्स की दुकान? Skoda ने लॉन्च किया पॉपुलर सेडान की नई कार, देखें photo 5

मीडिया की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से सेडान सुपर्ब के बॉडी पैनल में बड़ा बदलाव किया गया है. इसकी एलईडी मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स अब पहले के मुकाबले काफी पतली हैं, जबकि फ्रंट ग्रिल चौड़ी है. बंपर इनटेक में हाइलाइट के तौर पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है. ये 43 एमएम ज्यादा लंबी हो गई है. कंपनी ने इसके बूट स्पेस को भी बढ़ा दिया है.

कार में मिलेंगे 6 पावरट्रेन ऑप्शन
ये कार है या एडवांस्ड और लग्जरी फीचर्स की दुकान? Skoda ने लॉन्च किया पॉपुलर सेडान की नई कार, देखें photo 6

इसके साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि अगले साल न्यू जनरेशन स्कोडा सुपर्ब को 6 पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें 110 किलोवॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन, 150 किलोवॉट और 195 किलोवॉट बैटरी पैक के साथ 2.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसमें 1110 किलोवॉट और 142 किलोवॉट हाइब्रिड सेटअप के ऑप्शन के साथ 2.0 टीडीआई डीजल इंजन भी मिल सकता है. इसमें एक प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी है. इन सभी इंजनों को मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

कैसा होगा इंफोटेनमेंट स्क्रीन
ये कार है या एडवांस्ड और लग्जरी फीचर्स की दुकान? Skoda ने लॉन्च किया पॉपुलर सेडान की नई कार, देखें photo 7

इतना ही नहीं, न्यू स्कोडा सुपर्ब के इंटीरियर में 13-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन (एंड्रॉइड ऑटो और एपल सपोर्ट) और 10-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. इसे वर्चुअल कॉकपिट भी कहा जाता है. फिर एक हेड-अप डिस्प्ले, एयर कंडीशनिंग, सीट वेंटिलेशन, एवी वॉल्यूम, ड्राइव मोड और नेविगेशन के लिए जूम लेवल को कंट्रोल करने के लिए एक रोटरी पुश-बटन है.

पैसेंजरों की सेफ्टी के लिए नौ एयरबैग
ये कार है या एडवांस्ड और लग्जरी फीचर्स की दुकान? Skoda ने लॉन्च किया पॉपुलर सेडान की नई कार, देखें photo 8

इसके अलावा, पैसेंजरों की सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग दिए गए हैं. न्यू जनरेशन सुपर्ब में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा. इसमें 9 एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और लेवल-2 एडीएएस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी की ओर से एक्स-शोरूम के लिए इस कार की कीमत करीब 35 लाख रुपये तय की जा सकती है.

Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार