तीसरे दिन भी IPO में रही भारी भीड़, Sudeep Pharma की तेजी जारी!

Sudeep Pharma IPO Day 3: Sudeep Pharma का IPO तेजी से निवेशकों का ध्यान खींच रहा है. वडोदरा की यह कंपनी दवाओं, फूड और न्यूट्रिशन इंडस्ट्री के लिए स्पेशल्टी इंग्रेडिएंट्स बनाती है. तीसरे दिन तक IPO 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल और नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. ग्रे मार्केट प्रीमियम थोड़ी गिरावट के बावजूद निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. कंपनी की मजबूत ग्रोथ, ग्लोबल ग्राहक बेस और हाई मार्जिन इसे लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए आकर्षक बनाते हैं. स्वास्थ्य और न्यूट्रिशन मार्केट में तेजी इसे और संभावित अवसर देती है.

Sudeep Pharma IPO Day 3: Sudeep Pharma के शुरुआती सार्वजनिक निर्गम यानी IPO ने तीसरे और आखिरी दिन भी जबरदस्त निवेशकों ने रुचि दिखाई है. वडोदरा की यह कंपनी एक्सिपिएंट्स और स्पेशल्टी इंग्रेडिएंट्स बनाती है, जिनका इस्तेमाल दवाओं, फूड और न्यूट्रीशन उद्योग में होता है. 25 नवंबर तक इस IPO को उसके ऑफर साइज से 8 गुना से ज्यादा बुक किया जा चुका है.

किसने कितना सब्सक्राइब किया?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को करीब 1.06 करोड़ शेयरों के मुकाबले 8.64 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है. नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII ने अपने हिस्से को 22 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब कर दिया है. रिटेल निवेशकों ने भी जबरदस्त समर्थन दिखाते हुए लगभग 7 गुना आवेदन किया है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की तरफ से अभी तक 16 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है.

GMP में गिरावट लेकिन भरोसा अब भी कायम कैसे ?

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर अभी लगभग 14 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. दो दिन पहले यह प्रीमियम 20 प्रतिशत के करीब था. यानी GMP में थोड़ी गिरावट जरूर है, पर निवेशकों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है.

Sudeep Pharma क्यों है निवेशकों की नजर में?

Sudeep Pharma लगभग 895 करोड़ रुपये जुटा रही है. इनमें से 95 करोड़ रुपये नए शेयरों से आएंगे जो कंपनी अपने प्लांट के विस्तार और अन्य कामों में लगाएगी. भारत का न्यूट्रिशन और फार्मा बाजार तेजी से बढ़ रहा है और Sudeep Pharma की पकड़ इस सेक्टर में मजबूत बताई जाती है. विशेषज्ञों के अनुसार कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ, हाई मार्जिन और ग्लोबल ग्राहक आधार इसे लॉन्ग-टर्म में एक संभावित मजबूत दांव बनाते हैं. हालांकि, कुछ बड़े ग्राहकों पर निर्भरता और वर्किंग कैपिटल बढ़ना ऐसे जोखिम हैं जिन पर निवेशकों को नजर रखनी होगी.

क्या यह IPO लॉन्ग-टर्म के लिए सही अवसर है?

IPO में शानदार रिस्पांस और सेक्टर की तेजी को देखते हुए यह एक अच्छी दीर्घकालिक अवसर बन सकता है. लेकिन हर निवेश की तरह इसमें भी जोखिम मौजूद हैं. इसलिए, जो भी निवेश करना चाह रहे है. वे लॉन्ग-टर्म विजन के साथ और अपनी रिस्क कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए ही कदम बढ़ाएं.

ALSO READ: निवेशकों की दौड़ Sudeep Pharma की ओर, Day 2 पर उत्साह चरम पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >