Tata Capital IPO 2025: टाटा कैपिटल के आईपीओ पर बाजार में धूम! एलआईसी ने लगाया सबसे बड़ा दांव

Tata Capital IPO 2025: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल अपने पहले आईपीओ के साथ बाजार में उतरने जा रही है, और इसकी शुरुआत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 15,512 करोड़ रुपये के इस इश्यू में एलआईसी समेत कई बड़े घरेलू और विदेशी फंड्स ने भारी निवेश किया है. अब बाजार में बस एक ही सवाल घूम रहा है "आखिर टाटा कैपिटल में ऐसा क्या है, जिसने दिग्गज निवेशकों को इतना आकर्षित किया हुआ है?" कंपनी की मजबूत साख और रिकॉर्ड वैल्यूएशन को देखते हुए, क्या यह साल का सबसे बड़ा और सबसे चर्चा वाला आईपीओ साबित होगा? आईए जानते है..

By Soumya Shahdeo | October 4, 2025 3:50 PM

Tata Capital IPO 2025: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल अपने पहले आईपीओ के साथ बाजार में एंट्री करने जा रही है. कंपनी ने इसकी धमाकेदार लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है. 15,512 करोड़ रुपये के इस मेगा इश्यू में देश और विदेश के दिग्गज निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर एलआईसी (LIC) ने खींचा है. एलआईसी ने 700 करोड़ रुपये का निवेश करके एंकर पोर्शन में 15.08% का सबसे बड़ा शेयर अपने नाम की है.

देशी-विदेशी दिग्गजों का भरोसा

एलआईसी के अलावा और भी कई बड़े नाम टाटा कैपिटल पर दांव लगा चुके हैं. इनमे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया, मोतीलाल ओसवाल, अमांसा होल्डिंग्स, नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल जैसे दिग्गजों का नाम सामने आ रहा है. इन सबने टाटा कैपिटल के इश्यू में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. यानी साफ है कि मार्केट के बड़े खिलाड़ी टाटा कैपिटल की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा जता रहे हैं.

किसने कितना निवेश किया?

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का शेयर 1.26% रहा है. वहीं, एचडीएफसी लार्ज कैप फंड ने 1.89%, डीएसपी टैक्स सेवर फंड ने 1.52%, जबकि विदेशी निवेशकों में अमांसा होल्डिंग्स और नोमुरा ने 3.77% तक का शेयर खरीदा है. कुल मिलाकर, टाटा कैपिटल ने 135 फंड्स को 14.24 करोड़ शेयर 326 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित किए, जिससे एंकर बुक का साइज 4,642 करोड़ रुपये पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को एक और करारा झटका, प्रोक्टर एंड गैम्बल ने बंद की अपनी दुकानदारी

कब खुलेगा आईपीओ?

टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 से 8 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तक प्राइस बैंड रखा गया है. अगर ऊपरी दाम पर जाए तो कंपनी की वैल्यूएशन करीब 1.38 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचेगी.

लिस्टिंग और ओनरशिप

टाटा कैपिटल के शेयर 13 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे. फिलहाल टाटा संस के पास 88.6% शेयर है. वहीं, आईएफसी के पास 1.8% शेयर हैं. टाटा ग्रुप के नाम पर लोगों का भरोसा पहले से ही मजबूत है . ऐसे में टाटा कैपिटल का आईपीओ निवेशकों के लिए एक नया सुनहरा मौका बन सकता है.

इसे भी पढ़ें: जापान का अरबपति सफाईकर्मी जो दुनिया के अमीरों को दे रहा है टक्कर, जानिए कितनी संपत्ति है ?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.