रणबीर कपूर आलिया भट्ट की शादी की खबरों के बीच वायरल हुआ ये पोस्टर, फैंस ने पूछा- डेट कब है?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा जोरों पर हैं. इस बीच उनकी आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का पोस्टर जारी कर दिया गया है.

एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की चर्चा जोरों पर हैं. इस बीच उनकी एकसाथ आनेवाली पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र का पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्टर में दोनों सितारे एकदूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि प्यार के इस सफर में कई तकलीफों का सामना करना पड़ा है.

अयान मुखर्जी ने पोस्टर साझा करते हुए एक लंबा सा कैप्शन लिखा, “लव इज द लाइट!’ पार्ट वन: शिव… जिसे अब ब्रह्मास्त्र का पहला अध्याय कहा जाता है. लेकिन सबसे लंबे समय तक, यह हुआ करता था … भाग एक: प्यार. क्योंकि इसके मूल में, ब्रह्मास्त्र प्रेम की ऊर्जा के बारे में है. एक प्यार – जो फिल्म से परे, और जीवन में आग की तरह फैल गया. तो ये रहा, हमारा लव पोस्टर. ये समय इसके लिए सही लगता है… इन दिनों हवा में कुछ अतिरिक्त प्यार है! :)”

https://www.instagram.com/p/CcKSjRFqpSk/

उन्होंने आगे कहा, “और इसके साथ, केसरिया, प्रीतम (दादा), अमिताभ भट्टाचार्य, अरिजीत…) शिव और ईशा के जादू का एक छोटा सा टुकड़ा. रणबीर और आलिया. लव – द ग्रेटेस्ट एस्ट्रा!” इसके साथ ही अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म का पहला ट्रैक ‘केसरिया’ भी सामने आ गया है. बता दें कि ब्रह्मास्त्र इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं. इस पोस्टर पर कमेंट कर फैंस उनकी शादी की डेट पूछ रहे हैं.

इस बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित आरके हाउस में शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद है. समारोह से पहले मेहंदी और हल्दी के कार्यक्रम भी होंगे. जबकि परिवार इसपर चुप्पी साधे हुए है, मेहमानों की लिस्ट और वेडिंग वेन्यू को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. शादी में करीबी दोस्त करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और अयान मुखर्जी के शामिल होने की संभावना है.

गौरतलब है कि, रणबीर और आलिया चार साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे हैं और सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन में उन्होंने अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की थी. बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया शादी के बाद हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >