National School Band Competition 2026, रांची: 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के तहत आयोजित नेशनल स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2026 के ग्रैंड फिनाले में झारखंड के स्कूलों ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया. 24 जनवरी को नई दिल्ली के नेशनल बाल भवन में संपन्न इस प्रतियोगिता में झारखंड की चार टीमों ने कई राष्ट्रीय स्कूलों को न सिर्फ टक्कर दी बल्कि उन्हें हराया भी.
झारखंड ने जीते शिखर पर स्थान
लड़कों के पाइप बैंड प्रतियोगिता में कैरेली स्कूल, एचईसी टाउनशिप, रांची ने पहला स्थान हासिल किया. जबकि गर्ल्स में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके, रांची ने भी पहली जीत दर्ज की. उसी तरह ब्रास बैंड प्रतियोगिता में सेंट जेवियर हाई स्कूल, लुपुंगुटू, चाईबासा ने तीसरा स्थान हासिल किया. इसके साथ ही झारखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है और राज्य में युवाओं की प्रतिभा को सबके सामने लाया है.
विजेता टीमों को क्या क्या दिया गया
विजेता टीमों को पुरस्कार के रूप में नगद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गया. प्रथम पुरस्कार जीतने वाली टीम 51,000 की राशि मिली है तो दूसरे स्थान रहने वाले टीम नगद 31,000 रुपये की राशि दी गयी तो वहीं, तृतीय स्थान पर रहने वालों को इनाम के रूप 21,000 रुपये की राशि मिली. सांत्वना पुरस्कार जीतने वाली टीमों को 11,000 रुपये की राशि दी गयी.
क्यों खास है झारखंड के लिए यह उपलब्धि
इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 2,217 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें राज्य की चार टीमों ने फाइनल में अपनी जगह बनायी और अपनी प्रतिभा का परचम लहराया.
विजेता टीमों को रक्षा राज्य मंत्री ने क्या कहा
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विजेताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और नारी शक्ति देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है. जबकि शिक्षा मंत्रालय ने इस प्रतियोगिता को नेतृत्व, अनुशासन और टीम वर्क बढ़ाने वाला मंच बताया.
किस स्कूल को मिलेगा कर्तव्य पथ पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका
एविला कॉन्वेंट मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल कोयंबटूर, तमिलनाडु, कोयंबटूर गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, झारखंड के विजेता बच्चों की प्रतिभा को भी राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने की संभावना है.
