26 जनवरी को रांची में बदला रहेगा ट्रैफिक, एडवाइजरी जारी

Ranchi Traffic Advisory: 26 जनवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी की है. जानें किन रास्तों पर भारी वाहनों की नो-एंट्री है, कहां पार्किंग मिलेगी और आम जनता के लिए कौन से रास्ते खुले रहेंगे.

Ranchi Traffic Advisory, रांची : सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर बार की तरह इस बार भी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा. समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे महामहिम राज्यपाल के आगमन के साथ होगी. इसे लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. 25 जनवरी से लेकर 26 जनवरी को समारोह समाप्ति तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में कई अहम बदलाव किए गए हैं.

कितने समय तक के लिए भारी वाहनों की है नो इंट्री

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रांची शहरी क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. बाहर के जिलों से आने वाले बड़े वाहन शहर में निर्धारित मार्गों से ही प्रवेश कर सकेंगे.

Also Read: सारंडा में 17 माओवादियों की मौत पर नक्सलियों में पसरा डर, मुठभेड़ को बताया फर्जी, बोले- आदिवासी इलाकों में दहशत

भारी वाहनों का किन जगहों पर होगा ठहराव

  • चाईबासा खूंटी रोड होते हुए आने वाले वाहन बोड़ेया में ही रूक जाएंगे
  • गुमला सिमडेगा मार्ग से आने वाली गाड़ी कटहल मोड़ तक ही आएगी.
  • जमशेदपुर से रांची आने वाली बस या ट्रक दुर्गा सोरेन चौक रांची तक ही आ सकेगी.
  • कांके पतरातू के रास्ते आने वाली भारी और बड़ी गाड़ी लॉ यूनिवर्सिटी तक ही आ सकेगी.
  • बूटी मोड़ से होकर कोकर बरियातू के रास्ते आने वाली बसों और ट्रकों का ठहराव बूटी मोड़ में ही हो जाएगा.
  • बूटी मोड़ से होकर कोकर खेलगांव के रास्ते आने वाले वाहन खेलगांव चौक पर रूक जाएंगे.
  • वहीं, तिलता चौक (रिंग रोड) से पिस्का मोड़ की ओर आने वाली गाड़ी पंडरा बाजार तक ही आ सकेगी.

इन इलाकों में विशेष ट्रैफिक नियंत्रण

जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बिरसा चौक, कटहल मोड़, आईटीआई मोड़, दुर्गा सोरेन चौक, सदाबहार चौक, लॉ यूनिवर्सिटी, बूटी मोड़ और खेलगांव चौक के आसपास यातायात पर विशेष निगरानी रहेगी.

वीवीआईपी और अतिथियों के लिए निर्धारित मार्ग

राज्यपाल, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, सांसद-विधायक और केंद्र-राज्य सरकार के अधिकारी निर्धारित वीवीआईपी मार्गों से ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे. आम नागरिकों के लिए इन मार्गों पर आवागमन सीमित रहेगा.

किन किन जगहों पर है किन लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

  • वीवीआईपी वाहन: मुख्य मंच के पीछे
  • पदाधिकारियों के वाहन: पितांबर पार्क/ऑक्सीजन पार्क के पास
  • नारंगी पास वाले वाहन: मुख्य मंच से पश्चिम की ओर बने पार्किंग स्थल
  • मीडिया कर्मी: हॉकी स्टेडियम के पास आर्मी ग्राउंड में पार्किंग
  • आम वाहनों की पार्किंग: टीआरआई मैदान के सामने

कौन कौन से गेट से मिलेगा प्रवेश

मोरहाबादी क्षेत्र में केवल निर्धारित ड्रॉप गेट नंबर 01, 02, 04, 05, 07, 11, 12 और 13 से ही वाहनों का प्रवेश होगा. इसके अलावा अन्य सभी रास्तों से प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से क्या अपील की

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से मोरहाबादी क्षेत्र में न जाएं. साथ ही वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों का सहयोग करें, ताकि समारोह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके.

Also Read: झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें 26 जनवरी का वेदर रिपोर्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >