कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के विवादित बोल पर सियासत तेज, बीजेपी ने दी कड़ी चेतावनी

जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के विवादित बोल पर सियासत तेज हो गयी है. गुरुवार को भी झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में पांचवें दिन विपक्ष का हंगामा रहा. सदन के अंदर और बाहर बीजेपी ने हंगामा करते हुए इरफान अंसारी से माफी मांगने की मांग की.

By Samir Ranjan | April 17, 2024 12:28 PM

इरफान अंसारी के आदिवासियों पर दिए बयान पर विपक्ष नाराज, सदन में जोरदार हंगामा

रांची : जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के आदिवासी समाज पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर सियासत तेज हो गयी है. बीजेपी ने इरफान अंसारी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने हंगामा किया. सदन के अंदर जहां पांकी से बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने विधायक इरफान अंसारी को चेतावनी देते हुए संयम बरतने की बात कही, वहीं सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने विवादित बयान की निंदा की. दूसरी ओर, सदन के अंदर पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने इरफान अंसारी को हद में रहने की नसीहत दी. साथ ही चेतावनी दिया कि हिंदू और आदिवासी समाज के प्रति दिये बयान को लेकर वो देशवासियों से माफी मांगे.