BREAKING NEWS: लातेहार में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने जेसीबी को जलाया, पर्चा फेंककर ली जिम्मेवारी

उग्रवादियों ने JCB पर डीजल छिड़ककर उसमें आग लगा दी. इसके बाद वे जंगल में भाग गये. उग्रवादियों ने लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया है. इस संगठन ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर जेसीबी को जलाने की जिम्मेवारी ली है. उग्रवादियों ने धमकी दी है कि बिना संगठन के आदेश से काम करने वाले को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 11:02 AM

लातेहार, चंद्र प्रकाश. लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के साधवाडीह गांव में रविवार देर रात लगभग 1:00 बजे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी को जला दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही उग्रवादी जंगलों में भाग गये.

बताया गया है कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने जेसीबी पर डीजल छिड़ककर उसमें आग लगा दी. इसके बाद वे जंगल में भाग गये. उग्रवादियों ने लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया है. इस संगठन ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर जेसीबी को जलाने की जिम्मेवारी ली है. उग्रवादियों ने धमकी दी है कि बिना संगठन के आदेश से काम करने वाले को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.

Also Read: क्या है बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट? नक्सलियों के गढ़ रहे क्षेत्र में 100 करोड़ खर्च करेगी हेमंत सरकार

Next Article

Exit mobile version