Kolkata Safest City: देश के 19 शहरों में कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित, रेप के सिर्फ 11 केस

Kolkata Safest City: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में पिछले वर्ष 19 शहरों में से कोलकाता में दुष्कर्म के सबसे कम मामले दर्ज किये गये. रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कोलकाता में दुष्कर्म के मामले 11 थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 5:13 PM

Kolkata Safest City: पश्चिम बंगाल (West Bengal News) की राजधानी कोलकाता महिला सुरक्षा (Women Safety) के लिहाज से सबसे सुरक्षित शहर है. यहां दुष्कर्म के सबसे कम मामले दर्ज किये जाते हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. एनसीआरबी के मुताबिक, कोलकाता में वर्ष 2021 में बलात्कार की सिर्फ 11 घटनाएं दर्ज की गयीं.

एनसीआरबी की रिपोर्ट: सबसे ज्यादा रेप के मामले दिल्ली में

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में पिछले वर्ष 19 शहरों में से कोलकाता में दुष्कर्म के सबसे कम मामले दर्ज किये गये. रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कोलकाता में दुष्कर्म के मामले 11 थे, वहीं दिल्ली में दुष्कर्म के मामले देश में सबसे ज्यादा 1,226 थे. जयपुर में 502 व मुंबई में दुष्कर्म के 364 मामले दर्ज किये गये.

  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में दी गयी जानकारी

  • वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुष्कर्म के सिर्फ 11 मामले

  • देश में सबसे ज्यादा 1,226 दुष्कर्म के मामले देश की राजधानी दिल्ली में

Also Read: ED, CBI के जरिये लोगों के घरों के पैसे लूट रही है भाजपा, TMC छात्र परिषद की सभा में ममता बनर्जी
कोयंबटूर में 12 दुष्कर्म के मामले दर्ज किये गये

कोलकाता के साथ ही ऐसे स्थान, जहां से दुष्कर्म के कम मामले सामने आये, उनमें तमिलनाडु के कोयंबटूर का नाम भी शामिल है. कोयंबटूर में दुष्कर्म के केवल 12 मामले सामने आये. पटना में ऐसे मामलों की संख्या 30 रही. रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के इंदौर में 165, बेंगलुरु में 117, हैदराबाद में 116 और नागपुर में दुष्कर्म के 115 मामले सामने आये.

दुष्कर्म के प्रयास का कोई मामला नहीं

कोलकाता का नाम उन शहरों में भी शामिल है, जहां दुष्कर्म के प्रयास का कोई मामला दर्ज ही नहीं हुआ है. यहां वर्ष 2019 में दुष्कर्म के 14, वहीं 2020 में 11 मामले दर्ज किये गये थे. राजस्थान में पिछले वर्ष दुष्कर्म के सबसे अधिक 6,337 मामले दर्ज किये गये, जबकि नगालैंड में सबसे कम चार मामले दर्ज हुए. पश्चिम बंगाल में बलात्कार के 1,123 मामले दर्ज किये गये. कुल मिलाकर भारत में पिछले साल दुष्कर्म के 31,677 मामले दर्ज हुए.

Also Read: TMC से पलायन पर बोलीं ममता, ED-CBI के डर से पार्टी छोड़ रहे लोग, भाजपा अब भारतीय जंक पार्टी
टीएमसी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एनसीआरबी की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. टीएमसी ने ट्वीट कर कहा है कि देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. पार्टी ने कहा है कि NCRB के आंकड़े बताते हैं कि लगातार दो साल से कोलकाता देश का सबसे सुरक्षित शहर है. ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस के अथक प्रयास से यह संभव हो सका है.

Next Article

Exit mobile version