Bihar News: मुंगेर में बालू तस्करी का चौंकाने वाला मामला, खनन विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल, हंगामा

बिहार में बालू (Bihar Sand News) माफियों पर लगाम लगाने सरकार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. लेकिन कई जिलों में अभी भी अवैध रूप से बालू का कारोबार (Bihar Balu News )थमने का नाम नहीं ले रहा. मुंगेर में तमाम निगरानी के बाद भी आंखों में धूल झोंककर अवैध धंधा करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.

By Prabhat Khabar | July 31, 2021 11:26 AM

Bihar Sand News: बिहार में बालू माफियों पर लगाम लगाने सरकार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. लेकिन कई जिलों में अभी भी अवैध रूप से बालू का कारोबार (Bihar Balu News) थमने का नाम नहीं ले रहा. मुंगेर में तमाम निगरानी के बाद भी आंखों में धूल झोंककर अवैध धंधा करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. इस बार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक ऐसा ही मामला सामने लाया और खनन विभाग को इसकी सूचना दी.

बांक के समीप गुरुवार को बिना चालान के अवैध बालू तस्करी करते हाइवा संख्या बीआर08जी-3256 को ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने पकड़ा. जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए टीम बनायी और इस टीम ने शुक्रवार को मुफस्सिल थाना पहुंच कर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्य एवं जिला खनन पदाधिकारी से पूरी जानकारी हासिल किया. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपा जायेगा.

बताया जाता है कि क्रेशर डस्ट की आड़ में बालू तस्करी के मामला खुलासा होने पर प्रभात खबर ने खबर को प्रमुखता के साथ 29 जुलाई के अंक में प्रकाशित किया. इस खबरों पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने एडीएम, सदर एसडीओ तथा एसडीपीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. शुक्रवार को एडीएम विद्यानंद सिंह और सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा सहित खनन और परिवहन विभाग के अधिकारी शुक्रवार को मुफ्फसिल थाना पहुंचे. थाना में ट्रक मालिक अरूण भगत और ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों का पक्ष जाना. जबकि जिला खनन पदाधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली.

Also Read: Bihar: हिंदुस्तानी फौजी का हुआ कोर्ट मार्शल तो बन गया कुख्यात अपराधी, जानिये मदन सोनार की कहानी

बताया जाता है कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जब हमलोगों ने बालू तस्करी करते हुए हाइवा को पकड़ा तो खनन विभाग के पदाधिकारी को फोन कर सूचना दिया. एक घंटे बाद वे पहुंचे और ट्रक को बांका से ले जाकर डीएवी स्कूल के सामने खड़ा कर दिया. जो खनन विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. आखिर क्यों हाइवा को थाना ले जाने के बजाय वहां खड़ा किया गया

जिला खनन पदाधिकारी गोपाल साह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हाइवा को थाना लाने के लिए उस पर एक होमगार्ड के जवान को बैठाया गया था. जबकि वे सीधे मुफस्सिल थाना पहुंच गये. बीच में चालक ने चालाकी से हाइवा को रोक दिया. हमलोगों को पता चला तो तत्काल हाइवा को थाना लाया गया. टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आया है. उसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version