शेयर किसके हाथ आएंगे? Meesho IPO Allotment का बड़ा फैसला आज

Meesho IPO Allotment: Meesho Ltd. का IPO अब फाइनल स्टेज में है और सोमवार, 8 दिसंबर को यानी आज शेयर अलॉटमेंट की स्थिति घोषित की जाएगी. निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स रहा है, कुल सब्सक्रिप्शन 81.76 गुना हुआ है. IPO में रिटेल, नॉन-इंस्टीट्यूशनल और QIBs सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया था. Meesho IPO से जुटाए गए पैसे क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ब्रांड प्रमोशन, स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों में इस्तेमाल किए जाने वाले है. सफल निवेशकों के Demat अकाउंट में शेयर 9 दिसंबर को क्रेडिट होंगे, जबकि लिस्टिंग 10 दिसंबर को NSE और BSE पर होगी. जानें शेयर अलॉटमेंट कैसे चेक करें BSE, NSE और Kfin पर.

By Soumya Shahdeo | December 8, 2025 8:38 AM

Meesho IPO Allotment: Meesho Ltd. का IPO अब अपनी आखिरी स्टेज में है. कंपनी सोमवार, 8 दिसंबर को यानी आज अपने IPO के शेयर अलॉटमेंट की स्थिति फाइनल करने वाली है. इस IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कुल सब्सक्रिप्शन 81.76 गुना हुआ है. मतलब हर शेयर के लिए कई लोग बिड कर रहे थे.

IPO में कितनी भागीदारी हुई?

Meesho का IPO कुल 5,421.2 करोड़ रुपये का था और इसमें लगभग 2,196.3 करोड़ शेयरों के लिए बिडिंग हुई है, जबकि ऑफर में सिर्फ 26.86 करोड़ शेयर थे. रिटेल इन्वेस्टर्स ने 19.04 बार, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 38.15 बार और QIBs ने 120.18 बार अपने हिस्से के शेयरों के लिए बिड किया है. इससे समझ आता है कि Meesho के शेयरों को पाने के लिए निवेशकों में कितना क्रेज था.

IPO का पैसा कहां इस्तेमाल होगा?

Meesho ने IPO से जुटाए गए पैसों को क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ब्रांड प्रमोशन और कंपनियों को खरीदने या स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव में निवेश करने के लिए इस्तेमाल करने का प्लान किया है. इसके अलावा, बाकी पैसा सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए भी रखा जाएगा.

शेयर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

BSE पर Meesho IPO शेयर अलॉटमेंट कैसे देखें:

  • BSE IPO अलॉटमेंट पेज खोलें
  • ‘Equity’ चुनें और ‘Meesho Ltd’ सिलेक्ट करें
  • IPO एप्लीकेशन नंबर और PAN डालें
  • Search पर क्लिक करें

NSE पर Meesho IPO शेयर अलॉटमेंट कैसे देखें:

  • NSE IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं
  • Equity & SME IPO bid details’ चुनें
  • Symbol में ‘MEESHO’ सिलेक्ट करें
  • एप्लीकेशन नंबर और PAN डालें और Submit करें

Kfin Technologies पर Meesho IPO शेयर अलॉटमेंट कैसे देखें:

  • Kfin IPO स्टेटस पेज खोलें
  • IPO में ‘Meesho Ltd’ चुनें
  • Demat अकाउंट नंबर, PAN या एप्लीकेशन नंबर डालें
  • Submit पर क्लिक करें

शेयर खाते में कब आएंगे?

Meesho के सफल निवेशकों के Demat अकाउंट में शेयर मंगलवार, 9 दिसंबर को क्रेडिट किए जाएंगे. जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेगें उनके पैसे उसी दिन रिफंड कर दिए जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग बुधवार, 10 दिसंबर को NSE और BSE पर होने की उम्मीद है.

ALSO READ: ICICI Prudential AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे बड़ी AMC ला रही है IPO, क्या आप तैयार हैं?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.