MS Dhoni भारत में पैदा हुए इसका गर्व होना चाहिए, इंडिया के पूर्व ओपनर का बड़ा बयान

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ हर कोई करता है. मैदान पर उनके साथ समय बिताने वाले हर खिलाड़ी के पास उनकी कोई न कोई कहानी जरूर होगी. अब पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय ने धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि देशवासियों को गर्व होना चाहिए कि धोनी का जन्म भारत में हुआ.

By AmleshNandan Sinha | December 7, 2025 10:44 PM

MS Dhoni: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की अपूरणीय विरासत की सराहना करते हुए उन्हें एक स्वाभाविक और बेहद अनोखा नेता बताया, जिनके सहज निर्णयों, जिनमें 2007 टी20 विश्व कप का अंतिम ओवर जोगिंदर शर्मा को सौंपना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि धोनी ने भारत के क्रिकेट इतिहास को आकार देने में मदद की. केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले एमएस धोनी को को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए रिटेन किया है. मुरली विजय ने एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए आठ आईपीएल सीजन खेले हैं. we should be proud that MS Dhoni born in India says former India opener

धोनी की पावर हिटिंग के कायल है मुरली विजय

तरुवर कोहली के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, विजय ने धोनी की पावर-हिटिंग, मानसिक मजबूती और खेल पर उनके बेजोड़ प्रभाव की प्रशंसा की. विजय ने कहा, ‘धोनी स्वाभाविक और बेहद अनोखे हैं. आप उनके व्यक्तित्व की नकल नहीं कर सकते. कोई भी आकर वो नहीं कर सकता जो वो कर रहे हैं. जिस तरह से उन्होंने दबदबा बनाया और खेल को अपने कब्जे में लिया, वो बहुत मजबूत इंसान थे. जिस तरह से उन्होंने छक्के लगाए, मुझे नहीं लगता कि किसी और के पास दाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर वो रेंज थी.’

याद किया कि जोगिंदर ने कैसे जिताया वर्ल्ड कप

विजय ने आगे कहा कि माही भाई ने आखिरी ओवर जोगिंदर को दिया और हमने जीत हासिल की. ​​हो सकता है कि इसमें कोई तर्क न रहा हो क्योंकि सीनियर होने के नाते हरभजन को एक ओवर मिला था, लेकिन जोगिंदर ने कुछ अलग किया और हमें कप जिता दिया. हम सभी को गर्व होना चाहिए कि वह हमारे देश में पैदा हुए. मुरली विजय ने 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की, नागपुर में 2008-09 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की जगह भारतीय एकादश में शामिल हुए.

आईपीएल में धोनी की कप्तानी में खेले थे मुरली विजय

अपने करियर के दौरान, उन्होंने भारत के लिए सभी प्रारूपों में 87 मैच खेले, जिनमें 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं. उन्होंने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. विजय ने भारत के लिए आखिरी मैच 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था, जबकि तमिलनाडु के लिए उनका आखिरी प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए मैच 2019 के अंत में था. उन्होंने अपना आखिरी पेशेवर मैच सितंबर 2020 में आईपीएल में खेला था. अपने 87 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, विजय ने 34.80 की औसत और 48.48 के स्ट्राइक रेट से 4,490 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में, उन्होंने 106 मैचों में 25.93 की औसत से 2,619 रन बनाए.

ये भी पढ़ें…

विराट कोहली पहुंचे श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी की शरण में, कप्पस्थम्भम अलिंगनम का VIDEO वायरल

सूर्यकुमार को हटाओ और शुभमन गिल को ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनाओ, T20 वर्ल्ड कप से पहले गौतम को गंभीर सलाह