इरिमी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने में रेलवे का सहयोग अपेक्षित : डीजी
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने शनिवार की देर संध्या भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) का निरीक्षण किया.
जमालपुर. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने शनिवार की देर संध्या भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने फ्रेट मॉडल रूम, सी एंड डब्ल्यू मॉडल रूम, मेट्रोनिक्स प्रयोगशाला, कक्षाएं एवं आधारभूत संरचनाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने महानिदेशक एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें डब्ल्यूएमटी के आचार्य जनार्दन प्रसाद, मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय कुमार वर्णवाल, डिप्टी डायरेक्टर एंड सेक्रेट्री टू डीजी आचार्य प्रसेनजीत कुमार सहित अन्य शामिल थे. इस दौरान संस्थान के न्यू ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मंच संचालन आचार्य प्रशासन पंकज कुमार ने किया. संस्थान के महानिदेशक अनिमेष कुमार सिन्हा ने कहा कि इरिमी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने में पूर्व रेलवे का सहयोग अपेक्षित है. महाप्रबंधक ने संस्थान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत वेल्डिंग, न्यूमेटिक्स, हाइड्रॉलिक्स एवं मेकाट्रॉनिक्स के प्रशिक्षण देने की बात कही. इस दौरान महाप्रबंधक ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
