दौलतपुर में हेल्थ यूनिट, रामपुर में बाउंड्री वाल को दुरुस्त करने का महाप्रबंधक ने दिया निर्देश
अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने रविवार को जमालपुर के विभिन्न रेल कॉलोनी का निरीक्षण किया.
जमालपुर. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने रविवार को जमालपुर के विभिन्न रेल कॉलोनी का निरीक्षण किया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे कॉलोनी की शिकायत की. रामपुर रेलवे कॉलोनी में स्थानीय रेल कर्मियों ने स्वयं को असुरक्षित होने की बात कही और बताया कि कॉलोनी की चाहरदीवारी को असामाजिक तत्वों द्वारा कई स्थानों पर तोड़ दिया गया है. असामाजिक तत्वों का कॉलोनी में इसी मार्ग से आना-जाना होता है. इतना ही नहीं, पानी टंकी मैदान पर बाहरी तत्वों द्वारा कब्जा जमा लिया जाता है, जिसके कारण स्थानीय लोग मैदान का उपयोग नहीं कर पाते हैं. शाम में यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं, जिसे लेकर महाप्रबंधक ने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा प्रसाद सिंह को निर्देश दिया के बाउंड्री वॉल दुरुस्त करने और इसपर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वाटर लॉगिंग की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने वहां सोखता का निर्माण करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे कॉलोनी में रेलकर्मियों की जान माल की सुरक्षा करना रेलवे सुरक्षा बल का दायित्व है. दूसरी तरफ महाप्रबंधक ने दौलतपुर रेलवे कॉलोनी का भी निरीक्षण किया, जहां रेलकर्मियों ने महाप्रबंधक को बताया कि यहां का हेल्थ यूनिट अत्यंत ही जर्जर अवस्था में रहने के कारण बंद है. वहीं जब तक हेल्थ यूनिट का जीर्णोद्धार नहीं हो जाता, तब तक किसी सामान्य रेलवे क्वार्टर में डॉक्टर की व्यवस्था की जाए. महाप्रबंधक ने दोनों मामले में तुरंत ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर का निरीक्षण किया और वहां मेल मेडिकल वार्ड के मरीजों से मुलाकात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
