सुल्तानगंज ने पुरुषोत्तमपुर को 76 रन से हराया, टीटू बने मैन ऑफ द मैच
प्रखंड के खड़िया गांव में चल रहे केसीसी खड़िया क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में रविवार को सुल्तानगंज टीम का मुकाबला पुरुषोत्तमपुर से हुआ.
बरियारपुर. प्रखंड के खड़िया गांव में चल रहे केसीसी खड़िया क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में रविवार को सुल्तानगंज टीम का मुकाबला पुरुषोत्तमपुर से हुआ. जिसमें सुल्तानगंज की टीम ने पुरुषोत्तमपुर को 76 रनों के अंतर से पराजित कर दिया. सुल्तानगंज के टीटू को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. सुल्तानगंज के कप्तान मिट्ठू सिंह एवं पुरुषोत्तमपुर के कप्तान गौतम कुमार के बीच टॉस हुआ और सुल्तानगंज के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तानगंज की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 190 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें सर्वाधिक रन टीटू ने बनाया. उसने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर आठ छक्के एवं चार चौके की मदद से 82 रनों की पारी खेली. वहीं सूरज कुमार ने 19 गेंद पर 48 रन बनाये, जबकि विपक्षी टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिसमें सत्यम कुमार ने 19 बॉल पर पांच चौके की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाये. वहीं सुल्तानगंज के पीयूष कुमार ने दो ओवर में 14 रन देकर चार विकेट चटकाये. इसके उपरांत मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुल्तानगंज टीम के टीटू कुमार को मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने प्रदान किया. मौके पर समिति संयोजक रीशू राज, अध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिव विशाल कुमार, नीतीश निराला सहित सैकड़ों खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
