200 बच्चों ने विभिन्न खेलों व प्रतियोगिताओं में लिया भाग

क्रिसमस को लेकर सेंट जोसेफ कैथोलिक चर्च ईस्ट कॉलोनी में रविवार को गरीब एवं वंचित बच्चों के लिए वार्षिक खेलकूद एवं कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AMIT JHA | December 7, 2025 7:39 PM

क्रिसमस पूर्व हुआ खेलकूद महोत्सव का आयोजन

जमालपुर. क्रिसमस को लेकर सेंट जोसेफ कैथोलिक चर्च ईस्ट कॉलोनी में रविवार को गरीब एवं वंचित बच्चों के लिए वार्षिक खेलकूद एवं कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता चर्च के पैरिश प्रीष्ट फादर जय बालन ने की, जबकि आयोजन का नेतृत्व क्रिश्चियन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख राकेश माइकल तथा महिला संघ की अध्यक्ष सुधा ने किया.

चर्च परिसर में आयोजित इस वार्षिक खेलकूद महोत्सव में लगभग 200 बच्चों ने विभिन्न रोचक खेलों एवं प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को मफलर, मोजे, स्टेशनरी, दस्ताने, कंबल दिये गये. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को भोजन कराया गया. मुख्य अतिथि यातायात पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन और विशिष्ट अतिथि पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर शिवनारायण मंडल, सीओ राकेश कुमार थे. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं स्तुति भजन से हुई. इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गयी. फादर ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल गरीब एवं वंचित बच्चों में आत्मविश्वास और आनंद का संचार करना है, बल्कि प्रभु ईसा मसीह द्वारा सीखा गए प्रेम करुणा और भाईचारे का संदेश समाज में देना है. मौके पर संत माइकल से स्कूल के प्राचार्य चंदन माइकल, सिस्टर रोशनी, विलियम सुरीन, जबर आनंद, साधना, लेना, शीला आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है