छत्तीसगढ़ बराज से छोड़ा गया पानी, तो बढ़ा हीराकुद बांध का जलस्तर, एक फाटक खोला गया

छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने कुछ बराज से पानी छोड़ा, तो यह पानी ओडिशा के हीराकुद जलाशय में पहुंचा. इससे हीराकुद जलाशय का जलस्तर बढ़ने लगा. दूसरी ओर लगातार बारिश से महानदी के कारण भी इसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा था. सो, मौसम में पहली बार हीराकुद बांध का पानी छोड़ना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2023 7:36 PM

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने से पहले छत्तीसगढ़ में बराज से पानी छोड़ा गया, तो ओडिशा के हीराकुद बांध से भी रविवार को मौसम में पहली बार बाढ़ का पानी छोड़ना पड़ा. हीराकुद जंगल ओडिशा के संबलपुर जिले में है. अधिकारियों ने महानदी में इस मौसम में पहली बार बाढ़ का पानी छोड़ा है. जलाशय का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से पानी छोड़ा गया.

हीराकुद का लगातार बढ़ रहा था जलस्तर

महानदी के ऊपरी प्रवाह में भारी बारिश के कारण हीराकुद जलाशय में जल स्तर लगातार बढ़ रहा था. इसी बीच, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कुछ बैराज के अधिकारियों ने बाढ़ का पानी छोड़ दिया, जो हीराकुंड जलाशय में आ गया. इससे जलाशय में जलस्तर उच्चतम सीमा 630 फुट के मुकाबले 613 फुट तक पहुंच गया था.

चार और फाटक खोले जायेंगे

अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ का पानी सबसे पहले सुबह नौ बजे बांध के फाटक संख्या सात से छोड़ा गया था. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से चार और फाटक खोले जायेंगे. पानी के छोड़े जाने से महानदी और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो जायेगी. ओडिशा सरकार ने महानदी की निचली धारा से जुड़े जिलों के लिए अलर्ट जारी कर लोगों को नदी में नहीं जाने की चेतावनी दी है, क्योंकि पानी छोड़े जाने के कारण नदी के जल स्तर में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है.

Also Read: ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर एरिया, झारखंड में बारिश के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट

हीराकुद बांध में हैं 98 फाटक

हीराकुद बांध में बाढ़ का पानी छोड़ने के लिए 98 फाटक मौजूद हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ओडिशा में 24 जुलाई को एक ताजा कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के बीच राज्य में आगामी चार दिनों तक बारिश का पुर्वानुमान जताया है.

Also Read: ओडिशा : चार घंटे की बारिश में समूचा शहर पानी-पानी, नगरपालिका की खुली पोल, घरों में घुसा पानी