profilePicture

कोडरमा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, फिर भी कंटेनमेंट जोन को लेकर गंभीर नहीं, शहरी क्षेत्र बना हॉट स्पॉट

jharkhand news: कोडरमा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. इसके बावजूद जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. वहीं, शहरी क्षेत्र संक्रमण का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 10:18 PM
an image

Coronavirus Update News: कोडरमा जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन कई संक्रमितों की पहचान हो रही है, तो कोविड अनुरूप नियमों के अनुपालन को लेकर बातें भी हो रही है. पर, इसके अनुपालन को लेकर सख्ती कहीं नहीं दिख रहा है. जिले में इन दिनों जिस प्रकार तेजी से मामले सामने आ रहे हैं उसमें दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं, पहला जिन चिह्नित इलाकों से संक्रमितों की पहचान हो रही है वहां कंटेनमेंट जोन के नियमों के अनुपालन को लेकर कोई प्रशासनिक सक्रियता नहीं है. दूसरा नये मिल रहे संक्रमितों में अधिकतर होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे में ये होम आइसोलेशन के नियम का कितना पालन कर रहे हैं इसकी भी मॉनिटरिंग का कोई पैमाना विभाग के पास नहीं है.

विभाग सिर्फ इन संक्रमितों को फोन कर डीसीएचसी में भर्ती होने का आग्रह कर रहा है, पर अस्पताल में भर्ती कराने से संबंधित स्पष्ट गाइडलाइन नहीं होने के कारण इन पर कोई दबाव भी नहीं बनाया जा रहा है. इस वजह से संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका जतायी जा रही है. इन स्थितियों के बीच चिंताजनक यह है कि जिस प्रकार कोविड की दूसरी लहर के समय संक्रमित मिल रहे थे उस स्तर के पॉजिटिविटी रेट में आज की तस्वीर पहुंच गयी है. अगर यही आलम रहा, तो आने वाले दिनों में स्थिति भयावह हो सकती है.

विभाग के द्वारा उपलब्ध आंकड़ों को मानें, तो दूसरी लहर के समय अप्रैल-मई माह में एक दिन में दो दर्जन से अधिक संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई थी, इसके बाद इतनी संख्या में मामले सामने नहीं आये. करीब छह माह बाद 23 दिसंबर को 26 संक्रमित मिलने पर एक दिन का पॉजिटिविटी रेट जिले का बढ़कर 11.06 फीसदी के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि, इसके एक दिन पहले यानी 22 दिसंबर को यह 2.37 और 21 दिसंबर को 2.69 फीसदी था. अप्रैल में जहां 4777 व मई मई में 4162 केस सामने आये थे, वहीं अब जिस रफ्तार से संक्रमितों की पहचान हो रही है उससे तीसरी लहर की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Also Read: सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत 22 नये कोरोना संक्रमित मिले, कोडरमा DC का सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश
शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा केस

जानकारी सामने आयी है कि इस बार भी दूसरी लहर की तरह सबसे ज्यादा केस कोडरमा प्रखंड खासकर झुमरीतिलैया और कोडरमा शहरी क्षेत्र से सामने आ रहे हैं. झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र का विशुनपुर रोड व असनाबाद तथा कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र का सुंदर नगर व न्यू कॉलोनी बड़े हॉट स्पॉट बनने की कगार पर है. इन सभी जगहों से आधा दर्जन से अधिक केस हाल के कुछ दिनों में सामने आये हैं. विशुनपुर रोड से 6, असनाबाद से 5, तो सुदंर नगर से 7 और न्यू कॉलोनी से 7 संक्रमित अब तक मिल चुके हैं. इनमें अधिकतर की ट्रेवल हिस्ट्री है. इसके अलावा सदर अस्पताल से एक चिकित्सक समेत 8 कर्मी संक्रमित मिल चुके हैं. चिंताजनक यह है कि इन 15 दिनों में मिले संक्रमितों में मात्र 5 ही स्वस्थ हुए हैं. हालांकि, राहत की बात यह भी है कि कोई मौत इन केस में नहीं है.

कंटेनमेंट जोन को लेकर पत्र लिखकर सिर्फ खानापूर्ति

बताया जा रहा है कि जिन इलाकों से संक्रमित मिल रहे हैं वहां के संबंधित बीडीओ/नगर प्रशासक व थाना प्रभारी को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पत्र लिखकर नियमों के अनुपालन को लेकर कहा जा रहा है, पर इसके बाद आगे क्या हो रहा है इसे कोई देखने वाला नहीं है. बात अगर झुमरीतिलैया व कोडरमा शहरी क्षेत्र की ही करें, तो हाल के दिनों में कई केस सामने आने के बाद भी एक जगह पर भी कंटेनमेंट जोन की तरह सख्ती नहीं बरती गई है. इसको लेकर न पुलिस एक्टिव है और न ही प्रशासनिक टीम.

इस संबंध में पूछे जाने पर सीएस डॉ डीपी सक्सेना कहते हैं कि हमारा काम संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिखना है. इसके बाद आगे की जिम्मेवारी उनकी बनती है. इधर, कांटेक्ट ट्रेसिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अधिकतर की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम चल रहा है. अब तक 20 से अधिक संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है.

Also Read: कोरोना का कहर कोडरमा में जारी, 26 और संक्रमित मिले, संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन बरतेगा सख्ती
संक्रमण के साथ बढ़ रहा पॉजिटविटी रेट

दिन: कुल जांच हुए: संक्रमित मिले: पॉजिटिविटी रेट
18 दिसंबर: 691: 03: 0.43
19 दिसंबर: 796: 01: 0.13
20 दिसंबर: 597: 12: 2.01
21 दिसंबर: 446: 12: 2.69
22 दिसंबर: 548: 13:12.37
23 दिसंबर: 235: 26: 11.06
24 दिसंबर: 304: 22: 07.23

रिपोर्ट: विकास, कोडरमा.

संबंधित खबर

डायबिटीज वालों का फेवरेट नाश्ता! बिना मैदे की साबूदाना कचौड़ी, जिसे खाकर सब हो जाएंगे दीवाने

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉस्मेटोलॉजिस्ट संदीपा विर्क गिरफ्तार, छापेमारी के बाद ईडी ने की कार्रवाई

Road Accident : रांची के अनगड़ा में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

स्लीप एपनिया और खर्राटों की छुट्टी, बस कर लें ये एक काम, साइंस ने कर दिया प्रूफ

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version