पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के बाहर चली गोली, सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल जख्मी

West Bengal News, Kolkata News, CM House Firing, Mamata Banerjee, Kalighat, Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास गोली चलने से सनसनी फैल गयी. गोली चलने से वहां तैनात एक कांस्टेबल घायल हो गया है. जख्मी कांस्टेबल का नाम दिनेश कर्मकार है. वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास के बाहर सुरक्षा में तैनात था.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 27, 2020 5:21 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास गोली चलने से सनसनी फैल गयी. गोली चलने से वहां तैनात एक कांस्टेबल घायल हो गया है. जख्मी कांस्टेबल का नाम दिनेश कर्मकार है. वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास के बाहर सुरक्षा में तैनात था.

गुरुवार सुबह सीएम आवास के निकट स्थित पुलिस कियॉस्क में वह ड्यूटी कर रहा था. सुबह 6 बजे गोली चली और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली उसके गाल में लगी है. लहूलुहान जवान को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है.

खबर पाकर कालीघाट थाना की पुलिस के अलावा कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार के अधिकारी भी वहां पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, दिनेश कर्मकार की कियॉस्क में नाइट ड्यूटी थी. बुधवार रात से वह पर था. गुरुवार सुबह छह बजे ड्यूटी में अदला-बदली के समय उसकी सर्विस रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली छिटकने के कारण यह दुर्घटना हुई.

Also Read: ममता बनर्जी की केंद्र सरकार से अपील : कोरोना को देखते हुए JEE और NEET की परीक्षाएं स्थगित करें

इधर, इस घटना को लेकर कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं, अस्पताल सूत्रों का कहना है कि दिनेश के मुंह से काफी खून निकल रहा था, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है. उसकी स्थिति में सुधार होने पर उसे अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में सर्जरी के लिए शिफ्ट किया जायेगा.

इस घटना को लेकर उसके साथ ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों का बयान लेने के अलावा जांच अधिकारी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों को भी खंगाल रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गोली दुर्घटनावश चली या मामला कुछ और है.

Also Read: Indian Railways, Indian Railway Service, Indian Railway News : लोकल ट्रेन और मेट्रो चलने पर राज्य को आपत्ति नहीं, बंगाल में 20 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version