26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनाव से धोनी का खास कनेक्शन, माही अपने दोस्त के लिए प्रचार करने आएंगे खड़गपुर?

यह कहा जाता है की खड़कपुर सदर सीट का यह इतिहास है की वहां से जो पार्टी सत्ता में आती है , उसका उम्मीदवार यहां से कभी नहीं जीता है. पर वही दूसरी ओर 2016 में भले ही बीजेपी को 3 सीटें मिली थी पर लेकिन खड़कपुर में सरकार बनाने में कामयाब रही थी।

Bengal Chunav 2021: बंगाल चुनाव से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम जुड़ा है. अब, माही के फैंस को इस सवाल का जवाब चाहिए कि क्या वो भी बंगाल की धरती पर चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे? क्या आप भी चौंक गए? तो, चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है? दरअसल, खड़गपुर सीट से कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के पुराने दोस्त प्रदीप सरकार चुनावी मैदान में हैं. प्रदीप सरकार को टीएमसी ने विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा है.

Also Read: ‍‍Battle Ground Bengal में PM मोदी की मेगा रैली, 18 से ‘मिशन बंगाल’ पार्ट-2, 24 मार्च को ‘सुपर शो’ दोबारा चुनाव जीतने की हिरन को उम्मीद…

प्रदीप सरकार का नाम खड़गपुर के लिए नया नहीं है. 2019 के उपचुनाव में प्रदीप सरकार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार प्रदीप सरकार टीएमसी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. प्रदीप सरकार का मानना है कि उन्हें जनता चुनाव में जरूर समर्थन देगी. वो जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहे हैं. इस बार भी खड़गपुर के मतदाताओं के आशीर्वाद से बंगाल विधानसभा पहुंचने का अवसर जरूर मिलेगा.

Undefined
बंगाल चुनाव से धोनी का खास कनेक्शन, माही अपने दोस्त के लिए प्रचार करने आएंगे खड़गपुर? 2
महेंद्र सिंह धोनी और प्रदीप की बेजोड़ दोस्ती

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खड़गपुर सीट के समीकरण को जानने से पहले प्रदीप सरकार के गुजरे दिनों के बारे में बात करते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खड़गपुर में रेलवे के टीटी का काम करते थे. उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी टेनिस बॉल से 200-300 रुपए के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट खेलते थे. उस समय महेंद्र सिंह धोनी और प्रदीप सरकार की दोस्ती काफी फेमस थी. इस बार टीएमसी के कैंडिडेट प्रदीप सरकार चुनावी मैदान में हैं और उनका मुकाबला हिरनम्य चटर्जी उर्फ हिरन से है.

Also Read: पांव की ‘चोट’ से ‘घायल बाघिन’ का दार्शनिक वाला अंदाज, पुरुलिया में ममता बनर्जी बनीं ‘टीचर’… खड़गपुर सीट का सियासी समीकरण समझिए

बंगाल चुनाव में खड़गपुर सीट के सियासी समीकरण को देखें तो ऐसा बोला जाता है कि सत्ता में बैठने वाली पार्टी कभी भी खड़गपुर से जीत हासिल नहीं करती है. 1956 से लेकर 2016 तक नहीं देखने को मिला सरकार में बैठने वाली पार्टी को खड़गपुर में जीत नसीब नहीं हुई है. 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने खड़गपुर से जीत दर्ज की थी और सत्ता में टीएमसी आई थी. लेकिन, इस बार महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त प्रदीप सरकार जीतते हैं या एक्टर हिरन चटर्जी, इसका पता दो मई को रिजल्ट डे को चलेगा.

Posted: Aditi Singh.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें