WB News : ठुकरा के मेरा प्यार.. बिना शादी के ही लगा 498 ! जानें पूरा मामला…

सरकार के संबंधित विभाग ने बताया कि नीलाद्रि दत्त शादीशुदा हैं. शादी कब, कहां, किससे हुई, इसकी भी जानकारी होती है. जानकारी मिलने के बाद वह फिर अचरज में पड़ गया. उसने देखा कि ऑफिस में उसके विभाग (एचआर) में उसके अधीन काम करने वाली एक युवती से उसकी तथाकथित 'शादी' हुई है.

By Shinki Singh | December 12, 2023 5:40 PM

पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम में रहता है एक युवक. एक निजी कंपनी में एचआर विभाग में काम करता है. बेरोजगारी के दौर में बढ़िया नौकरी पाकर वह खुश था.अचानक से उसके जीवन में एक अभिशाप आया. एक दिन घर पर पुलिस आ गयी. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कानून के जानकारों ने बताया कि उसके खिलाफ दमदम थाने में धारा 498 के तहत पत्नी प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि यह सुनने के बाद नीलाद्रि के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई. उसकी तो अभी तक शादी ही नहीं हुई, फिर वह किसकी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. वह समझ गया कि उसे फंसाया गया है. लेकिन यह कैसे संभव है? हालांकि वह कुछ समझ पाता इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

उसे जेल में डाल दिया गया. कुछ दिन बाद उसे जमानत मिली . जेल से रिहा होते ही उसने मामले की तह तक जाने का फैसला किया . सबसे पहले, उन्होंने एक आरटीआई (सूचना का अधिकार अधिनियम) दायर की और अपनी शादी के बारे में जानकारी मांगी . सरकार के संबंधित विभाग ने बताया कि नीलाद्रि दत्त शादीशुदा हैं. शादी कब, कहां, किससे हुई, इसकी भी जानकारी होती है. जानकारी मिलने के बाद वह फिर अचरज में पड़ गया. उसने देखा कि ऑफिस में उसके विभाग (एचआर) में उसके अधीन काम करने वाली एक युवती से उसकी तथाकथित ‘शादी’ हुई है. उस युवती ने दमदम थाने में पत्नी प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी है. उसके बाद, यह उसके लिए और अधिक स्पष्ट हो गया.

Also Read: WB News: महुआ मोइत्रा कई बार विवादों में उलझी, ममता बनर्जी से भी रिश्तों में भी आ गई थी खटास

नीलाद्रिबाबू के करीबी सूत्रों के मुताबिक, युवती शुरू से ही अपने ‘बॉस’ को विशेष रूप से पसंद करती थी. वह प्रेम संबंधों में बंधने के लिए तरह-तरह से संदेश भेजती थी. लेकिन नीलाद्रि इस – मामले में नहीं पड़ना चाहता था .आखिरकार, एक दिन, काम पर जूनियर युवती ने सीधे उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. उन्होंने प्रस्ताव पत्र लौटा दिया. युवक ने सपने में भी नहीं सोचा था कि शादी के लिए राजी न होने का बदला लेने के लिए कोई ऐसा कर सकता है.

Also Read: Photos : मैं 49 साल की हूं, अगले 30 साल तक संसद के अंदर और बाहर लड़ती रहूंगी : महुआ मोइत्रा

लेकिन सरकारी कागजात में उनकी ‘शादी’ का रजिस्ट्रेशन कैसे हो गया? राज्य के कानून विभाग के अधिकारियों का मानना है कि चूंकि वे दोनों एचआर विभाग में काम करते थे, इसलिए आधार और विवाह रजिस्ट्री के लिए आवश्यक अन्य दस्तावेजों को हासिल करना ज्यादा मुश्किल नहीं था. क्योंकि, निजी संगठनों में कर्मचारियों के विभिन्न व्यक्तिगत दस्तावेज और जानकारी एचआर विभाग में जमा होती है. ऐसे में कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि फर्जी गवाहों और संभवतः किसी और को ‘दुल्हन’ बनाकर रजिस्ट्री पूरी की गई है. वहीं पत्नी प्रताड़ना का मुख्य मामला बैरकपुर कोर्ट में चल रहा है

Also Read: WB News : ममता बनर्जी 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं मुलाकात

Next Article

Exit mobile version